रेसलर्स विवाद में नया मोड़, एशियाड ट्रायल डेट पर फंसा पेंच, 15 जुलाई तक एंट्री, 10 अगस्त को हो चाहते हैं पहलवान 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रेसलर्स विवाद में नया मोड़, एशियाड ट्रायल डेट पर फंसा पेंच, 15 जुलाई तक एंट्री, 10 अगस्त को हो चाहते हैं पहलवान 

New Delhi. सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद रेसलर्स विवाद नया मोड़ ले रहा है। मामले में अब एशियाड ट्रायल्स पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय ओलिंपिक महासंघ (आईओए) ने हल निकालने की कोशिश की है। दरअसल डब्ल्यूएफआई पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन के बीच पहलवानों ने एशियन गेम्स ट्रायल्स में हिस्सा लेने की मांग की, जिसे भारतीय खेल मंत्रालय ने मान लिया, लेकिन पहलवान 10 अगस्त को ट्रायल रखने की मांग कर रहे हैं, जो ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) को टीम एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई के बाद की है। ऐसे में मामला उलझ गया है। इस उलझन के बीच आईओए ने शुक्रवार (16 जून) को एशियन काउंसिल को पत्र लिखकर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। इस पर एशियन काउंसिल का कोई जवाब नहीं आया है।



बजरंग, विनेश, साक्षी सहित छह पहलवानों ने लिखे पत्र



बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत आधा दर्जन पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया है कि धरने पर बैठे होने के कारण उन्हें 23 सितंबर से हांगझोउ (चीन) में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल की तैयारियों के लिए कुछ और समय की आवश्यकता है। ट्रायल 10 अगस्त के बाद कराया जाए।



कौन पहलवान कौनसी वेट कैटेगरी में?



पत्र लिखने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट (53 वेट कैटेगरी), बजरंग पूनिया (65 वेट कैटेगरी), साक्षी मलिक (62 वेट कैटेगरी), सत्यव्रत कादियान (97 वेट कैटेगरी), संगीता (57 वेट कैटेगरी) और जितेंदर (86 वेट कैटेगरी) शामिल हैं।



ये खबर भी पढ़िए....






15 जुलाई से पहले ट्रायल चाहती है कमेटी



एशियन गेम्स के लिए एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। एडहॉक कमेटी इससे पहले ट्रायल चाह रही है, पर खेल मंत्री को लिखे पत्र के बाद कमेटी असमंजस में पड़ गई है।



मंजूरी पर निर्भर करेंगे ट्रायल



पहलवानों के ट्रायल्स ओसीए की मंजूरी पर निर्भर करेंगे। आईओए ने पत्र लिखकर मांग की है कि कुश्ती की नामों के साथ एंट्री 15 अगस्त तक लिए जाने की मंजूरी दी जाए। यदि भारतीय ओलिंपिक संघ को मंजूरी मिल जाती है तो ट्रायल्य अगस्त में होंगे और यदि मंजूरी नहीं मिलती है, तो ट्रायल्स 15 जुलाई से पहले रखने होंगे। मंजूरी मिली तो ट्रायल 10 अगस्त के बाद रखे जाएंगे। नहीं मिलती है तो 15 जुलाई से पहले ट्रायल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।


Wrestlers dispute MP Brijbhushan Singh Brijbhushan Singh case date of Asiad trial stuck रेसलर्स विवाद सांसद बृजभूषण सिंह बृजभूषण सिंह केस एशियाड ट्रायल की तारीख पर फंसा पेंच