News Update : गुजरात में 10 पोस्ट के लिए पहुंच गए 1800 बेरोजगार

देश- दुनिया के रोचक और ताजा समाचारों के लिए देखते रहिए द सूत्र। यहां आपको मिलेंगी ट्रेंडिंग और भरोसेमंद खबरें

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
gujrat news

गुजरात के भरूच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक छोटी सी जगह पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो रहे हैं। ये लोग आगे बढ़ने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि स्टील की रेलिंग टूट जाती है और कई लोग नीचे गिर जाते हैं।
यह भीड़ उन युवाओं की थी, जो एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। इंटरव्यू थरमैक्स कंपनी ने अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में आयोजित किया था। कंपनी में सिर्फ 10 वैंकेंसी थीं, जिसके लिए 1800 लोग इंटरव्यू देने पहुंच गए।
कांग्रेस ने इस घटना को बढ़ती बेरोजगारी और भाजपा के गुजरात मॉडल की विफलता का सबूत बताया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि वीडियो ने पार्टी के प्रचारित गुजरात मॉडल की विफलता को उजागर कर दिया है और भाजपा को बेरोजगारी मॉडल को देशव्यापी लागू करने का आरोप लगाया।

News update Jobs बेरोजगार