राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को फिर हुआ कोविड, स्वाइन फ्लू से भी पीड़ित

author-image
Chakresh
New Update
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को फिर हुआ कोविड, स्वाइन फ्लू से भी पीड़ित

JAIPUR. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अस्वस्थ हो गए हैं। पिछले कुछ दिन से बुखार होने पर उन्होंने जांच करवाई, जिसमें उन्हें कोविड और स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों की सलाह के बाद वे आराम कर रहे हैं और उनके लोगों से मिलने के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर पोस्ट कर अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

कोविड पॉजिटिव होने की सूचना

कोविड और स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की जानकारी अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिनों तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा.' उन्होंने अपने समर्थकों और आमजन से अपील की है कि इस बदलते मौसम में आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले 3 वर्ष में तीसरी बार कोविड से पीड़ित हुए हैं। इससे पहले कोरोना की दोनों लहरों में भी वे इसके शिकार हुए थे



न्यूज अपडेट News update Former CM Ashok Gehlot Covid Positive Today Latest News पूर्व सीएम अशोक गहलोत कोविड पॉजिटव आज की ताजा खबर