मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के बीच डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेन्स (DRI) की टीम ने मुंबई पोर्ट पर छापा मारा। यहां एक कंटेनर से 25 किलो हेरोइन बरामद हुई। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में अभी तक एक को गिरफ्तार किया गया है।
मूंगफली के तेल की खेप में हेरोइन बरामद
DRI की मुंबई यूनिट ने पोर्ट पर छापेमारी में 62 साल के कारोबारी जयेश सांघवी को गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि वे ईरान से मूंगफली के तेल की एक खेप में हेरोइन छिपाकर मुंबई लाए। DRI के अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर नवी मुंबई के न्हावा शेवा में ईरान से आए एक कंटेनर को पकड़ा गया और इसकी तलाशी में हेरोइन बरामद हुई।
15 साल के साथ के बाद भी धोखा
DRI के अधिकारी ने बताया कि ये कंटेनर वैभव एंटरप्राइजेज के संदीप ठक्कर ने इम्पोर्ट किया था। DRI की टीम ने उनसे भी पूछताछ की है। ठक्कर ने DRI को बताया कि सांघवी ने उन्हें अपनी फर्म के IEC पर ईरान से सामान इम्पोर्ट करने के लिए 10,000 रुपए प्रति खेप का ऑफर दिया था। वे 15 साल से सांघवी के साथ कारोबार कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उन पर भरोसा किया।