NFDC में सुपरवाइजर प्रोड्यूसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
NFDC में सुपरवाइजर प्रोड्यूसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। NFDC में सुपरवाइजर प्रोड्यूसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी की है। NFDC में नौकरी का बेहतर मौका है। जो युवा प्रोड्यूसर बनना चाहते है, वह आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार National Film Development Corporation of India की आधिकारिक साइट https://www.nfdcindia.com/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के तहत 4 पदों को भरा जाएगा।अधिक जानकारी के लिए  National Film Development Corporation of India की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं..





भर्ती डिटेल्स







  • पर्यवेक्षक निर्माता



  • ग्राहक सेवा पर्यवेक्षक






  • नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं





    RBI में ऑफिसर ग्रेड बी पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई...





    आवेदन कैसे करें





    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nfdcindia.com/ पर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





    शैक्षणिक योग्यता





    एनएफडीसी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक होना चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 08 मई 2023 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।





    कितनी होगी सैलरी?





    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 40 हजार रुपए  से 50 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।





    चयन प्रक्रिया





    उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार और अन्य प्रक्रिया के आधार पर होगा।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





    भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में स्कॉलरशिप प्रशिक्षण के लिए निकली वैकेंसी



    Selection Process How to Apply सुपरवाइजर प्रोड्यूसर के पदों पर नोटिफिकेशन भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम में नौकरी भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम notification on the posts of Supervisor Producer jobs in National Film Development Corporation of India National Film Development Corporation of India चयन प्रक्रिया आवेदन कैसे करें