/sootr/media/media_files/7wnNB2WOXquX7rnbKN12.jpg)
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( nhai ) ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। वाहन चालकों को आज यानी 3 जून से सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा ( Toll tax rate increase )। जबलपुर- भोपाल एनएच 12 पर विशनखेड़ा टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को 40 रुपए देने होंगे। जबकि रायसेन में सेहतगंज टोल प्लाजा पर एक तरफ के 50 रुपए, दोनों तरफ की यात्रा के लिए 80 रुपए देने होंगे। सोनकच्छ टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को 95 रुपए चुकाने होंगे।
बता दें, हाईवे यूजर फीस सालाना संशोधन के तहत पहले 1 अप्रैल से लागू की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। अब लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इसमें बढ़ात्तरी कर दी गई है। ( Toll Tax Rate Highway )
इन हाईवे इतना चुकाना पड़ेगा टैक्स
मेरठ बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम 45 रुपए और सबसे ज्यादा 295 रुपए टैक्स चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सबसे कम 90 रुपए और सबसे ज्यादा 890 टैक्स देना होगा। ऐसे ही कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्लाजा में 55 रुपए और कटोघन टोल प्लाजा में 40 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। ( Toll Tax Rate )
क्या है टोल टैक्स ?
टोल टैक्स एक ऐसा शुल्क है, जो वाहन चालकों को कुछ इंटरस्टेट एक्सप्रेस वे, नेशनल और स्टेट हाईवे को पार करते समय देना पड़ता है। ये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत आते हैं। हालांकि दोपहिया वाहन चालकों को टोल शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।