DEHRADUN. कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का उत्तराखंड के देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 1 जनवरी को कहा था कि हादसा रास्ते में गड्ढा आने की वजह से नहीं हुआ था। फिर भी दुर्घटना पर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है और अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार और NHAI के बयानों में भी अंतर दिख रहा है।
NHAI ने गड्ढों की बात को नकारा
एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले ऋषभ पंत ने कहा था कि नींद की झपकी आने की वजह से उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था। डीडीसीए के अधिकारियों ने कहा था सड़क पर गड्ढा आ गया था, जिससे बचने की कोशिश में ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण National Highways Authority of India (NHAI) का बयान भी आया है, जिसमें गड्ढों की बात को नकार दिया है।
ये भी पढ़ें...
नहर की वजह से होती है रोड डैमेज
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएस गुसाईं ने बताया कि हाईवे पर रजवाहा (नहर) की वजह से अक्सर पानी आ जाता है। नहर के पानी की वजह से हाईवे की रोड खराब होती रहती है। इस कारण पैचवर्क होता रहता है। यह क्षेत्र सड़क सुरक्षा के हिसाब से ठीक नहीं है क्योंकि आगे रजवाहा की वजह से सड़क पतली हो जाती है। सिंचाई विभाग के सामने लगातार इस बात को उठाया गया है।
30 दिसंबर को हुई थी दुर्घटना
30 दिसंबर को पंत कार दुर्घटना में घायल हुए थे। वह दिल्ली से रूड़की जा रहे थे। सुबह-सुबह यह हादसा हुआ था, जिसमें पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनकी कलाई, कमर, घुटने और सिर पर चोट आई है।