/sootr/media/media_files/rwMZkR4B2D4Ic8z8LB5y.jpg)
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स पास करने वाले स्टूडेंट्स की बल्ले- बल्ले होने वाली है। यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को 1- 1 लाख रुपए मिलेंगे। इसके लिए उनके परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
भारत सरकार की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने निर्माण स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम से कंपनी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स पास करने वालें अभ्यर्थियों को वित्तीय रूप से मदद देगी।
इन्हें मिलेगा फायदा
निर्माण स्कीम का उद्देश्य प्रारंभिक परीक्षा में पास उन उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए की सहायता करेगी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से कम है और जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला या थर्ड जेंडर से संबंधित हैं।
सीआईएल की गतिविधियों के संचालन वाले 39 जिलों के स्थायी निवासियों का इस स्कीम का फायदा मिलेगा।
स्कीम के नियम
यूपीएससी सीएसई क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा देनी होती है। इस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को मेन्स और इंटरव्यू से गुजरना होता है। तीन चरणों के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
इसके आधार पर उनका फाइनल सेलेक्शन होता है। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार कोल इंडिया की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का खनन क्षेत्र से होना भी जरूरी है।