पीओके में घुसकर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, सेना ने अखबार की खबर का किया खंडन, कहा- ऐसा कोई भी ऑपरेशन राजौरी-पुंछ में नहीं किया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पीओके में घुसकर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, सेना ने अखबार की खबर का किया खंडन, कहा- ऐसा कोई भी ऑपरेशन राजौरी-पुंछ में नहीं किया

NEW DELHI. भारतीय सेना ने मीडिया में आई सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का स्पष्ट तौर पर खंडन किया है। डिफेंस पीआरओ जम्मू ने आज यानी मंगलवार, 22 अगस्त को एक बयान में कहा कि 'सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी ऑपरेशन राजौरी-पुंछ में नहीं किया गया है। सोमवार, 21 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी।'



 दरअसल एक हिंदी अखबार ने राजौरी डेटलाइन से खबर प्रकाशित की है कि हमारे जवानों ने राजौर और पुंछ जिलों के बीच नियंत्रण रेखा के पार जाकर पीओके के कोटली नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया।




— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 22, 2023



खबर में 7-8 आतंकियों ने मारे जाने का भी जिक्र



अखबार ने खबर में यह भी दावा किया गया कि भारतीय सैनिक पीओके में करीब ढाई किमी घुस गए और इस सर्जिकल स्ट्राइक में 7 से 8 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें पाक सेना के बैट टीम के मेंबर भी हो सकते हैं। बताया गया कि भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली थी एलओसी के उस पार इन लॉन्चिंग पैड्स में किसी बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही है।



खबर में यह भी लिखा



अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि 12 से 15 कमांडो ने मिशन को अंजाम दिया। कहा गया कि सेनो के स्पेशल फोर्स के इन कमांडो ने पैदल ही राजौरी के तरकुंडी सेक्टर और पुंछ के भिंभर गली के बीच एलओसी पार की। सेना ने रात को पूरी सतर्कता से मिशन को अंजाम दिया। इस दौरान आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। खबर में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अब सेना ने इससे इनकार किया है।


National News नेशनल न्यूज Indian Army भारतीय सेना Denial of surgical strike news no operation in Rajouri-Poonch सर्जिकल स्ट्राइक न्यूज का खंडन राजौरी-पुंछ में कोई ऑपरेशन नहीं