NEW DELHI. भारतीय सेना ने मीडिया में आई सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का स्पष्ट तौर पर खंडन किया है। डिफेंस पीआरओ जम्मू ने आज यानी मंगलवार, 22 अगस्त को एक बयान में कहा कि 'सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी ऑपरेशन राजौरी-पुंछ में नहीं किया गया है। सोमवार, 21 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी।'
दरअसल एक हिंदी अखबार ने राजौरी डेटलाइन से खबर प्रकाशित की है कि हमारे जवानों ने राजौर और पुंछ जिलों के बीच नियंत्रण रेखा के पार जाकर पीओके के कोटली नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया।
.@JagranNews द्वारा दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की#PIBFactCheck
✔️यह दावा गलत है।
✔️21 अगस्त को जनरल एरिया हमीरपुर में घुसपैठ की कोशिश को सेना द्वारा नाकाम किया गया था जिसका विवरण @prodefencejammu ने मीडिया के साथ साझा किया था। pic.twitter.com/CDG4I6TzpQ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 22, 2023
खबर में 7-8 आतंकियों ने मारे जाने का भी जिक्र
अखबार ने खबर में यह भी दावा किया गया कि भारतीय सैनिक पीओके में करीब ढाई किमी घुस गए और इस सर्जिकल स्ट्राइक में 7 से 8 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें पाक सेना के बैट टीम के मेंबर भी हो सकते हैं। बताया गया कि भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली थी एलओसी के उस पार इन लॉन्चिंग पैड्स में किसी बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही है।
खबर में यह भी लिखा
अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि 12 से 15 कमांडो ने मिशन को अंजाम दिया। कहा गया कि सेनो के स्पेशल फोर्स के इन कमांडो ने पैदल ही राजौरी के तरकुंडी सेक्टर और पुंछ के भिंभर गली के बीच एलओसी पार की। सेना ने रात को पूरी सतर्कता से मिशन को अंजाम दिया। इस दौरान आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। खबर में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अब सेना ने इससे इनकार किया है।