कुछ भी लिखा होने से इनवैलिड या बेकार नहीं हो जाते नोट, केंद्र सरकार ने बताई सच्चाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कुछ भी लिखा होने से इनवैलिड या बेकार नहीं हो जाते नोट, केंद्र सरकार ने बताई सच्चाई

NEW DELHI. देश में कई लोगों को शिकायत रहती है कि नोट पर कुछ भी लिखा होने से वो इनवैलिड हो गया है या खराब हो गया है तो इसे लेकर केंद्र सरकार ने सच्चाई बताई है। नोट पर कुछ भी लिख देने से वो बेकार या इनवैलिड नहीं होता है। ऐसे नोट मान्य रहेंगे और चलन में रहेंगे। अगर कोई ऐसे नोट स्वीकार करने से इनकार कर रहा है तो वो सरासर गलत है।



सोशल मीडिया पर वायरल दावे की सच्चाई



सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुसार, नोट पर कुछ भी लिखना उसे अवैध करार देगा और वह लीगल टेंडर में या चलन में नहीं रहेगा। इस वायरल मैसेज में कहा गया था कि आप लोग इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, जिससे भारतीय लोग इस मसले की महत्ता समझ सकें।



केंद्र सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने किया फैक्ट चेक




— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 8, 2023



सोशल मीडिया पर वायरल दावे को लेकर केंद्र सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक किया। पीआईबी ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि ये दावा सरासर अफवाह है। इस दावे में कोई दम नहीं है। फैक्ट चेक में बताया गया कि ऐसा नहीं है। बैंक नोट्स पर लिखने से वे अवैध नहीं होते हैं।



क्लीन नोट पॉलिसी



पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने क्लीन नोट पॉलिसी के बारे में बताते हुए लोगों को सलाह दी है कि वे नोटों पर कुछ भी ना लिखें। नोटों पर लिखने से उनका रंग-रूप बिगड़ जाता है और लाइफ भी कम हो जाती है। नोटों पर कुछ भी लिखने से बचें। नोटों को साफ रखें।



इन बातों का रखें खास ध्यान




  • नोटों पर स्टेपल पिन न लगाएं।


  • नोटों पर कुछ भी ना लिखें।

  • नोटों पर रबर स्टाम्प ना लगाएं।

  • नोटों पर किसी तरह का निशान भी ना लगाएं।

  • माला, खिलौने, पंडाल या धर्म स्थल सजाने के लिए नोटों का इस्तेमाल ना करें।


  • सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल anything written on Notes Notes do not become invalid or useless post viral on social media Central government told the truth नोटों पर कुछ भी लिखा लिखने से इनवैलिड या बेकार नहीं हो जाते नोट केंद्र सरकार ने बताई सच्चाई