New Delhi. जेल के अंदर से कथित रूप से अपनी गैंग को संचालित करने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब साबरमती जेल लाया जाएगा। यह वही जेल है जहां से बैठकर यूपी का माफिया अतीक अहमद अपनी गैंग को चलाता था। दरअसल दिल्ली पुलिस की न्यायिक हिरासत में कैंद लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात के नलिया कोर्ट में पेशी पर लाया जाना है। जिसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम में उसे साबरमती जेल लेकर आया जाएगा। यहां लॉरेंस बिश्नोई को विशेष सेल में रखा जाना है।
इससे पहले गुजरात की साबरमती जेल में यूपी के माफिया अतीक अहमद का ठिकाना था। अतीक पर यह आरोप लगते रहते थे कि वह साबरमती जेल से ही अपनी गैंग को संचालित करता था। वहीं लॉरेंस बिश्नोई पर भी यही आरोप लगते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक है कि लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल से ही अपना नेटवर्क खड़ा करने का प्रयास करेगा। साबरमती जेल प्रशासन पर भी आरोप हैं कि वह कुख्यात सरगनाओं को वीआईपी ट्रीटमेंट और मोबाइल मुहैया कराता था। फिलहाल लॉरेंस के लिए यहां विशेष सेल को तैयार किया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें
मोबाइल के जरिए रन करता है अपनी गैंग
दरअसल जिस तरह से लॉरेंस हरियाणा, राजस्था और मुंबई तक अपने गुर्गों को मोबाइल पर निर्देश देता रहता है। ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक है कि गुजरात की साबरमती जेल लॉरेंस गैंग का हेडक्वार्टर बन सकती है। लॉरेंस जेल में भी खूंखार अपराध को अंजाम देने वाले युवा अपराधियों को तैयार करता है, ताकि वे उसके एक इशारे पर बड़े से बड़ा अपराध कर देते हैं। दिक्कत यह है कि इतने खतरनाक अपराधी को आखिर जेल में न रखा जाए तो कहां रखा जा सकता है, और यदि वह जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करने में सफल रहते हैं तो पूरा सिस्टम आखिर क्या कर सकता है?
अतीक-अशरफ हत्याकांड से भी जुड़ रहे तार
यूपी के बहुचर्चित अतीक अशरफ हत्याकांड में भी शक की सुई लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ जा रही है। इसका सबसे बड़ा कनेक्शन उस पिस्टल से है, जिससे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। जी हां तुर्किए मेड जिगाना पिस्टल, यह पिस्टल वैसे तो भारत में बैन है लेकिन पाकिस्तान के जरिए भारत में पहुंचाई जाती है। और तो और लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी जिगाना पिस्टल का प्रयोग किया गया था। इस लिहाज से माना जा रहा है कि एनआईए की टीम अतीक-अशरफ मर्डर केस में भी लॉरेंस से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि फिल्म अभिनेता सलमान खान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर हैं, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है।