ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर अब देना होगा चार्ज, जानिए अब कितने भरने पड़ेंगे पैसे?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर अब देना होगा चार्ज, जानिए अब कितने भरने पड़ेंगे पैसे?

New Delhi. केंद्र सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो आपको आधार अपडेट कराना होगा। 14 जून तक आधार कार्ड अपडेट फ्री में करा सकते थे, लेकिन आज (15 जून) से इसमें शुल्क लगने लगेगा। हालांकि सरकार फ्री में अपडेट कराने की समय सीमा बढ़ा भी सकती है, लेकिन अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 



अब तक ऑफलाइन अपडेट पर लगता था चार्ज



उपभोक्ता अपनी सुविधा के हिसाब से आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट करा सकते हैं। अब तक ऑफलाइन अपडेट पर 50 रुपये का चार्ज देना होता था, जबकि ऑनलाइन आधार अपडेट को निशुल्क रखा गया था। अब इसकी समय सीमा 14 जून को खत्म हो गई है। ऐसे में अब आधार को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कराने पर आपको चार्ज देना पड़ेगा। 



ये खबर भी पढ़िए...






अब इतनी लगेगा चार्ज 



15 जून से पुराने आधार अपडेट कराने पर आपको अनिवार्य रूप से 50 रुपए फीस देनी होगी। यूआईडीएआई की तरफ से 15 मार्च से 14 जून तक ऑनलाइन आधार को अपडेट करना फ्री किया हुआ था। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी भी करोड़ों आधार कार्ड अपडेट नहीं हुए हैं। ऐसे में कार्ड अनुपयोगी हो सकता है। 



कैसे ऑनलाइन आधार को करें अपडेट



आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। फिर टॉप में myAadhaar ऑप्शन मौजूद होगा, जिस पर क्लिक करें। फिर आपको "अपडेट आधार" सेक्शन पर विजिट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद एड्रेस, फोन नंबर, नाम या डेट ऑफ बर्थ की डिटेल देनी होगी। फिर कुछ डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके बाद कंफर्म और सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसमें ऑनलाइन पेमेंट भी करना होगा। इस तरह आपका ऑनलाइन आधार अपडेट हो जाएगा।


aadhaar card आधार कार्ड अपडेट फ्री में अपडेट नहीं होगा आधार Aadhaar card update ऑनलाइन आधार अपडेट चार्ज आधार कार्ड aadhaar  not update for free online aadhaar update charge