NPCIL में डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
NPCIL में डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती,  जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। NPCIL भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए NPCIL में आवेदन करने का शानदार मौका होगा। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन लिए जाएंगे।  भर्ती कुल 128 पदों पर कराई जाएगी। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे। योग्य उम्मीदवार NPCIL की आधिकारिक साइट https://www.npcil.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 29 मई तक का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए Nuclear Power Corporation of India Limited की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है....





पदों का विवरण







  • डिप्टी मैनेजर (एचआर)



  • उप प्रबंधक (एफ एंड ए)


  • उप प्रबंधक (सी एंड एमएम)


  • उप प्रबंधक (कानूनी)


  • जुनियर ट्रांसलेटर हिंदी






  • आवेदन कैसे करें





    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npcil.nic.in/  पर 29 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





    नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं





    मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पोस्ट्स पर नियुक्तियांमध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पोस्ट्स पर नियुक्तियां





    शैक्षणिक योग्यता





    न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बी. टेक/एमबीए/एलएलबी/ होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 18 साल से 30 साल होना जरुरी है।





    चयन प्रक्रिया





    Nuclear Power Corporation of India Limited में उम्मीदवार की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन  के बाद चयन (Selection) होगा।





    इतनी होगी सैलरी





    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, उम्मीदवार को हर महीने पेय लेवल -6 से लेवल-10 तक दिए जाएंगे।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





    सशस्त्र सीमा बल में 742 पदों पर सीधी भर्ती



    Selection Process एनपीसीआईएल में आवेदन करने का शानदार मौका एनपीसीआईएल भर्ती न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड Great chance to apply in NPCIL NPCIL Recruitment Nuclear Power Corporation of India Limited चयन प्रक्रिया आवेदन कैसे करें