NTA और विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग पोस्ट पर निकाली वैकेंसी, जानें कब लास्ट डेट और कैसें करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
NTA और विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग पोस्ट पर निकाली वैकेंसी, जानें कब लास्ट डेट और कैसें करें अप्लाई

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। National Testing Agency (NTA) ने विश्वभारती विश्वविद्यालय में MTS व LDC समेत 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल अधिसूचना जारी किया है। यह भर्ती नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों पर की जाएगी। अगर आप भी NTA Visva Bharati के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो विश्वभारती विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट https://visvabharati.ac.in/index.html के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए NTA Visva Bharat की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का विवरण







  • रजिस्ट्रार



  • वित्त अधिकारी


  • लाइब्रेरियन 


  • डिप्टी रजिस्ट्रार


  • इंटरनल ऑडिट ऑफिसर


  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन


  • सहायक रजिस्ट्रार


  • अनुभाग अधिकारी


  • असिस्‍टेंट/सीनियर असिस्‍टेंट


  • अपर डिवीजन क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट


  • लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर ऑफिस असिस्टेंट कम टाइपिस्ट


  • मल्टी टास्किंग स्टाफ


  • प्रोफेशनल असिस्‍टेंट 


  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट 


  • लाइब्रेरी असिस्‍टेंट


  • लाइब्रेरी अटेंडेंट


  • प्रयोगशाला सहायक


  • लेबोरेटरी अटेंडेंट


  • सहायक अभियंता


  • जूनियर इंजीनियर


  • निजी सचिव 


  • पर्सनल असिस्‍टेंट 


  • स्टेनोग्राफर


  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक


  • तकनीकी सहायक


  • सुरक्षा निरीक्षक


  • सीनियर सिस्टम एनालिस्ट


  • सिस्टम प्रोग्रामर






  • आवेदन कैसे करें





    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  NTA Visva Bharat की आधिकारिक वेबसाइट https://visvabharati.ac.in/index.html ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





    नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं





    CRPF में बंपर भर्तियां, 1.29 लाख पदों पर होनी है नियुक्तियां





    आवेदन करने की फीस





    एनटीए विश्व भारती द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन फीस का प्रावधान अलग-अलग किया है..





    ग्रुप सी पोस्ट:





    जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 900/-



    एससी/एसटी : 225/-



    सभी वर्ग महिला : 0/-



    पीएच (दिव्यांग): 0/-





    ग्रुप बी पोस्ट:





    जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1200/-



    एससी/एसटी : 300/-



    सभी वर्ग महिला : 0/-



    पीएच (दिव्यांग): 0/-





    ग्रुप ए पोस्ट:





    जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1600/-



    एससी / एसटी : 400/-



    सभी वर्ग महिला : 0/-



    पीएच (दिव्यांग): 0/-



    ग्रुप ए (लेवल 14) पद :



    जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2000/-



    एससी / एसटी : 500/-



    सभी वर्ग महिला : 0/-



    पीएच (दिव्यांग): 0/-



    डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 57 साल होनी चाहिए।





    कितनी होगी सैलरी?





    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 37 हजार 400 रुपए से 67 हजार रूपए सैलरी दी जाएगी।





    चयन प्रक्रिया





    उम्मीदवार का चयन लिखित और इंटरव्यू के बाद होगा। लिखित परीक्षा में पेपर I और पेपर II शामिल होंगे, जिसके बाद साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा का वेटेज 70 प्रतिशत और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण का वेटेज 30 प्रतिशत होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं....





    यूपीएससी ने एक हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें आवेदन



    National Testing Agency Selection Process चयन प्रक्रिया Details of posts पदों का विवरण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी Visva Bharati University Recruitment for 700 posts including MTS and LDC in Visva Bharati University विश्वभारती विश्वविद्यालय विश्वभारती विश्वविद्यालय में MTS व LDC समेत 700 से पदों पर भर्ती