BHOPAL.जब नौकरियों की बात आती है तो कैंडिडेट्स के बीच में सरकारी नौकरी का खासा क्रेज देखने को मिलता है। अपनी पढ़ाई, क्षमता और रुचि के अनुसार ज्यादातर कैंडिडेट गवर्नमेंट जॉब ही पाना चाहते हैं। इसका कारण है कि सरकारी नौकरी में सैलरी अच्छी मिलती है। साथ ही सुविधा और सुरक्षा की जो गारंटी मिलती है उससे इस क्षेत्र को अधिकतर लोग पसंद करते हैं। हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन में नौकरी का बेहतर मौका है, जिन युवाओं को सरकारी का इंतजार था और जो सरकारी नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी हैं। राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन में 35 पदों की वैकेंसी निकली है। योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन की आधिकारिक साइट https://ntro.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन की नॉटिफिकेशन देखें। आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं, किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं...
भर्ती डिटेल्स
- एनालिस्ट (Analyst)
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार National Technical Research Organization की आधिकारिक वेबसाइट https://ntro.gov.in/ पर 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ सकते हैं
परमाणु ऊर्जा विभाग में जॉब का मौका, इन 244 पदों पर सीधी भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में निर्दिष्ट भाषा के साथ स्नातक की डिग्री या किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी एक भाषा में दो साल का डिप्लोमा या भाषा में मूल स्तर की प्रवीणता हो।
आवेदन करने की फीस
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।
इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होना चाहिए।
कितनी होगी सैलरी?
सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 44 हजार 900 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रूपए तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
National Technical Research Organization में उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद वॉक-इन-इंटरव्यू और इसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन होगा।
इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...
भोपाल के SPA में 14 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी