एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग (Nvidia CEO Jensen Huang) ने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को अमीरी में पीछे छोड़ दिया है। जेनसेन हुआंग एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फ़ोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की सूची में जेनसेन हुआंग ने रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं।
119 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेनसेन हुआंग का साम्राज्य में तेजी बढ़ा है। पिछले पांच सालों में हुआंग की दौलत में 2280 प्रतिशत उछाल आया है। आइए जानते हैं एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग के कारोबार के बारे में ...
हुआंग की दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में एनवीडिया (Nvidia) सबसे आगे है। जेनसेन हुआंग 1993 में एनवीडिया की स्थापना की थी। स्थापना के बाद से ही वह कंपनी के सीईओ और प्रेसिडेंट हैं। संस्थापक हुआंग की लीडरशिप में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 177 प्रतिशत बढ़ा है, जो 3.33 ट्रिलियन डॉलर है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया है। इसके चलते हुआंग की संपत्ति 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा तक बढ़ गई है।
एनवीडिया का initial public offering (IPO) 1999 में आया था। इसके बाद graphics processing units बनाने वाली यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डोटा सेंटर और सेल्फ-ड्राइविंग कार जैसी तकनीकों में आगे बढ़ गई। हाल ही में कंपनी में हुए स्टॉक स्पिलिट के बाद शेयर का भाव 1200 डॉलर से गिरकर 130 डॉलर तक आ गया। जिससे निवेश आसान हो गया। गिरावट से कंपनी की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ।
2025 में शेयर बेचने की योजना
ऐसा कहा जा रहा है कि हुआंग ने अपने हिस्से के कुछ एनवीडिया शेयर्स को बेचने का फैसला किया है। लेटेस्ट सिक्योरिटी फाइलिंग के मुताबिक हुआंग ने मार्च 2025 से पहले 6,00,000 शेयरों को बेचने की योजना बनाई है। इस योजना से कंपनी में उनकी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी कम हो सकती है।
2019 में हुआंग की संपत्ति 5 बिलियन डॉलर थी और उन्हें ग्लोबल वेल्थ लिस्ट में 546 वां नंबर मिला था। लेकिन पिछले कुछ सालों में संपत्ति में लंबी छलांग देखने को मिली है। वह अब दुनिया के 76वें अरबपति बन गए।
हुआंग ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा
साल 2024 की शुरुआत में फोर्ब्स ने जेमसे हुआंग की दौलत 77 बिलियन डॉलर आंकी थी। एनवीडिया के मार्केट कैप में बढ़त के बाद जेनसेन हुआंग अरबपतियों की लिस्ट में आगे आ गए हैं। हुआंग ने भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है। हुआंग अब माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बालमर से एक पायदान नीचे हैं।
अडानी की संपत्ति में उछाल
वहीं जेनसेन हुआंग की संपत्ति में वृद्धि दर्ज होने के साथ ही भारतीय अरबपति गौतम अडानी की दौलत में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है। 2024 में ही अडानी की दौलत 19.6 बिलियन डॉलर बढ़ी है। अडानी 104 बिलियन की संपत्ति के साथ अरबपतियों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक