NEW DELHI. ओडिशा रेल हादसे के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है, लेकिन मामले में सियासत तेज हो गई है। इस हादसे को लेकर पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निशाना बनाया जा रहा था, लेकिन जब हादसे को लेकर सीबीआई जांच की बात सामने आई है तो विपक्षी दलों ने फिर से विरोधी सुर साधना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच को लेकर कहा कि इसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। ममता के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सीएम के ऐसा कहने पर उन पर तीखा निशाना साधा है। सुवेंदु ने हादसे के पीछे तृणमूल कांग्रेस की साजिश बताई है। उधर, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
12 साल पहले हुए हादसे में मैंने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, कुछ नहीं हुआ- ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- सरकार मृतकों की संख्या छिपाने में लगी है। एक तरफ मौतों का सैलाब है और लोगों के प्रति आपके मन में कोई हमदर्दी नहीं है। सरकार के लोग जनता के साथ नहीं खड़े, बल्कि एक प्रतियोगिता की तरह वे किसी तरह मौत की संख्या पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हूं। मैं हमेशा लोगों के साथ खड़ी रही हूं।
ममता ने ये भी कहा- मैंने 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक उसका कोई नतीजा सामने नहीं आया। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना। मैं पीड़ित परिवारों की मदद करना चाहती हूं। मैंने 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सीबीआई आपराधिक मामलों की जांच करती है, लेकिन यह दुर्घटना का मामला है। रेलवे सुरक्षा आयोग है, पहले वही जांच करता है। हम चाहते हैं कि लोगों को सच्चाई पता होनी चाहिए। यह समय सच्चाई को दबाने का नहीं है। उन परिवार वालों के बारे में सोचें, जो अपनों को खो चुके हैं।
सुवेंदु के टीएमसी पर आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारी का फोन टेप किया और टि्वटर पर डाल दिया। दोनों रेल अधिकारी की बातचीत इन लोगों को कैसे पता चली? इसके पीछे क्या साजिश है? टीएमसी की साजिश है। बातचीत कैसे लीक हुई, सीबीआई जांच में यह भी आना चाहिए। नहीं आएगा तो मैं कोर्ट जाऊंगा। इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश को बदनाम नहीं करना चाहिए। ऐसा देश का कोई मुख्यमंत्री नहीं करता।' सुवेंदु अधिकारी के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
रेल हादसे पर ये बात भी सामने आ रही
2 जून की शाम करीब सात बजे ओडिशा में बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई। बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रेलवे के बड़े अफसरों का कहना है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीछे इंटरलॉकिंग सिस्टम में छेड़छाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे की शुरुआती जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि इसमें जानबूझकर छेड़छाड़ की गई। इसलिए हादसे की जांच सीबीआई से कराए जाने की पेशकश की गई है। रेलवे ने दुर्घटना की जांच सीबीआई से करवाने का फैसला किया है।