/sootr/media/media_files/2024/12/27/r8y8KHntW7v8UzjKEQdz.jpg)
ACP Mohsin Khan Photograph: (thesootr)
सिविल सर्विस देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों अभ्यार्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कई सारे पड़ाव पार करने होते हैं। आखिरी पड़ाव पार करने तक कुछ ही अभ्यार्थी का चयन होता है। यही हाल UP PCS परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की होती है। काफी बार होता है कि चयन होने के बाद अभ्यर्थी मुश्किल में पड़ जाते हैं। एक ऐसा ही मामला यूपी से आया है। दरअसल यूपी के पीसीएस अधिकारी पर एक आईआईटी छात्रा के द्वारा शोषण का आरोप लगाया गया है। इसके बाद अधिकारी पर एफआईआर को दर्ज कर दिया गया है।
जानें कौन है ये पीसीएस अधिकारी
इन पीसीएस अधिकारी का नाम मोहसिन खान है। मौजूदा समय में कानपुर के कलेक्टरगंज में एसीपी के पद पर कार्यरत थे। लेकिन अधिकारी पर कानपुर आईआईटी की एक छात्रा के द्वारा शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया गया है। छात्रा के आरोप लगाने पर मोहसिन खान पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद मोहसिन पर एसआईटी की जांच भी बैठ गई है।
मोहसिन खान पीसीएस अधिकारी कब बने
जानकारी के अनुसार, मोहसिन खान जन्म 20 जून 1985 में लखनऊ में हुआ था। मोहसिन यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास होने बाद पीसीएस पद का कार्यभार संभाला, इसके बाद साल 2013 में पीसीएस की परीक्षा पास की, जिसके बाद साल 2015 में डीएसपी के पद पर नियुक्ति हुई। ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद 30 जून 2017 को कन्फर्मेशन लेटर प्राप्त हुआ, इसके बाद 10 फरवरी 2021 को उनके सीनियर स्केल प्राप्त हुआ था।
आगरा में तैनाती के समय लगे कई आरोप
मोहसिन की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 2017 में अलीगढ़ में डीएसपी का मिला, इसके बाद आगरा में सीओ ताज सुरक्षा के पद के लिए तबादला कर दिया गया। आगरा में मोहसिन का काम आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा, घूमने और खरीदारी सहयोग करना था। मोहसिन पर ताजमहल की आसपास की दुकानों और होटलों से कमीशन लेने का आरोप लगा। रिपोर्ट से ये भी पता चला कि किसी दुकान से कमीशन को लेकर विवाद भी हो गया था, जिसके बाद मोहसिन को सीओ ताज पद से हटा दिया गया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक