/sootr/media/post_banners/6a6ccda3094a799750643a3ae42d00ebf671c92dbb2a60d9bd65c751e4e85a3b.jpeg)
DELHI. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ola Electric के MD और CEO भाविश अग्रवाल ने एक नए टीजर में Ola S1 Air को चमकीले नियॉन कलर स्कीम में पेश किया है। कंपनी 28 जुलाई को एक कार्यक्रम के बीच अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने आने वाले इस स्कूटर की कीमतों का ऐलान पहले ही कर दिया है। लॉन्च के साथ ही S1 Air उस लाइनअप में शामिल हो जाएगा जिसमें S1 और S1 Pro हैं।
क्या है इसकी कीमत
S1 Air की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपए तय की गई है। यह एक ऑफर रेट है जो सिर्फ 31 जुलाई तक ही मान्य रहेगा। इस ऑफर के खत्म होते ही स्कूटर के दाम बढ़ जाएंगे। ऑफर के बाद स्कूटर की कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पर्चेजिंग विंडो कल से ही शुरु है। कंपनी अगस्त महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी।
Ola S1 Air में क्या है खास
दरअसल, Ola S1 Air को 2.7 किलोवाट मोटर के साथ बनाया गया, जिसे बाद में 4.5 किलोवाट यूनिट में अपग्रेड कर दिया गया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेल्ट ड्राइव के स्थान पर एक हब मोटर लगी है, इस समय जिसका इस्तेमाल S1 और S1 Pro में किया जा रहा है। बात करें बैटरी पैक की तो इस स्कूटर के बैटरी पैक का आकार 3 kWh का होगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का दावा है कि एक बार इसे चार्ज करने पर यह 125 किमी की रेंज देगी। इस स्कूटर में राइडिंग के तीन मोड होंगे जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल है।