नई दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन संख्या में वृद्धि हो रही है। सोमवार को संक्रमितों की संख्या पहली बार 1.80 लाख तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। 46,441 लोग रिकवर हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट 13.29% हो गया है। इस जानलेवा वायरस का प्रसार महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार दिल्ली में पिछले सप्ताह के मुकाबले नौ गुना मामले बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह राजधानी में कुल 10 हजार मामले थे जो इस सप्ताह बढ़कर 95 हजार हो गए वहीं महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह 41 हजार केस थे जो कि इस सप्ताह में 2.2 लाख हो गए।
जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी संक्रमित: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें। वहीं, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनमें भी कोरोना के हल्के लक्षण थे। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी।
दो सीएम भी संक्रमित: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मैं होम क्वारंटीन हूं। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हुए थे। अब तक देश के तीन सीएम कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों डिप्टी सीएम के अलावा राज्य के दो मंत्रियों अशोक चौधरी और सुनील कुमार की बुधवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संक्रमित होने की सूचना देने के साथ खुद को आईसोलेट कर लिया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।