मुंबई में कभी था डिलीवरी बॉय अब बना सुपर मॉडल, जानें क्या है इनकी इनसाइड स्टोरी

मायानगरी मुंबई में घर-घर खाना पहुंचाने वाला डिलीवरी बॉय साहिल सिंह (Delivery Boy Sahil Singh )  ने अपने हिम्मत के दम पर सुपर मॉडल बनकर लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं साहिल सिंह...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-01T182101.273
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जिंदगी में कुछ लोगों की कहानियां ऐसी होती हैं जो दूसरे के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती हैं । ऐसी ही एक स्टोरी है डिलीवरी बॉय साहिल सिंह ( Delivery Boy Sahil Singh ) की। मुंबई के इस लड़के ने अपनी इंस्पायर जर्नी शेयर ( Inspire Journey Share ) कर बता दिया है कि सपने सच होते हैं, बशर्ते आप उसे पूरा करने के लिए मन से लग जाओ। अटूट मेहनत करो एक ना एक दिन जरुर कामयाब होंगे।

मॉडल बनना चाहते थे साहिल

साहिल सिंह  ( Sahil Singh ) ने इंस्टाग्राम (instagram ) पर एक वीडियो में अपनी जर्नी दिखाते हुए बताया है कि वह 2 साल तक स्विगी के डिलीवरी बॉय ( swiggy delivery boy ) रहे फिर शेफ बने। उन्होंने कहा कि साल 2009 में एक पोस्टर देखने के बाद से वह मॉडल (model ) बनना चाहते थे और उस समय वह सड़क किनारे वॉलेट बेचा करते थे। अब वह रैंप वॉक (ramp walk ) करता है, फोटोशूट कराते हैं। 

इन रास्तों से गुजरना पड़ा साहिल को

साहिल ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन का मोटिवेशनल ( Motivational for transformation )
वीडियो शेयर किया है। जिसमें फूड डिलीवरी एजेंट ( food delivery agent ) से लेकर रैंप वॉक पर चलने तक की उसकी जर्नी है। वायरल क्लिप में सिंह ने शेयर किया कि उसने स्विगी डिलीवरी बॉय के रूप में दो साल काम किया फिर आठ महीने तक मैंगो टार्ट ( Mango Tart ) में काम करता रहा। 

साहिल के वीडियो को मिल रहे व्यूज 

साहिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'डिलीवरी बॉय, सेल्स एग्जीक्यूटिव ' (Delivery Boy, Sales Executive ) से लेकर मॉडल तक। इस वीडियो को देखने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है । अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा गया और सोशल मीडिया यूजर्स ( social media users ) साहिल की तारीफ कर रहे हैं। 

लोग दें रहे अपना रिएक्शन

साहिल के पोस्ट पर कमेंट में उन्हें इस मुकाम को हासिल करने के लिए लगातार बधाई दी जा रही है। कई लोगों ने लिखा कि साहिल की कहानी ने उन्हें भी अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित किया। वहीं कुछ लोगों ने लिखा की कड़ी मेहनत का फल मिलता है। किसी ने कहा खुद पर भरोसा और मेहनत करके कुछ भी हासिल किया जा सकता है। 

 

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Social Media Users delivery boy supermodel food delivery agent Sahil Singh Delivery Boy Sahil Singh