New Update
/sootr/media/post_banners/b7dc9a842b83120e501cbb9209f1dee82c272e4b6c3c757fdab244ca5e0ab78a.png)
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बडगाम में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया। फरार हुए दूसरे आतंकी को ख्रेव में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद हुआ है। वो जिस ट्रक में भाग रहा था उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया।