भोपाल. सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे के हिरासत में होने , पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की 6 को एमपी में चुनावी सभा होने सहित शनिवार की प्रमुख खबरें....
लवली बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव के लिए AAP से गठबंधन होने पर पद छोड़ने वाले दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लवली BJP में शामिल हो गए हैं।
प्याज निर्यात से रोक हटी
केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात से बैन हटाया लिया ( Ban on onion export lifted ) है। इसके साथ ही एक हजार किलो प्याज निर्यात की न्यूनतम कीमत 45 हजार 800 रुपए तथा 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी तय कर दी है।
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा का बेटा हिरासत में
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल ( karnataka sex scandal ) सामने आने के बाद पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ( Former minister HD Revanna ) को SIT ने हिरासत में ले लिया है।
कश्मीर में आतंकी हमला
कश्मीर में घात लगाकर किए गए आतंकी हमले ( terrorist attack in kashmir ) में एयरफोर्स के 5 जवान घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है।
पटवारी पर तीसरा केस दर्ज
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( PCC Chief Jitu Patwari ) पर तीसरा केस भिंड में दर्ज किया गया है। उन पर बीएसपी उम्मीदवार ने छवि खराब करने का केस दर्ज कराया है।
पीएम नरेंद्र मोदी , राहुल गांधी 6 को एमपी में
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के तीसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi ) 6 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।