/sootr/media/media_files/2024/12/08/dZVil7DJSEVBr0Yjr1KA.jpg)
पंजाब के जालंधर जिले के निवासी दीपक के साथ ऑनलाइन शादी के नाम पर धोखा हुआ। दरअसल ये 6 दिसंबर को दीपक अपनी 150 बारातियों के साथ मोगा शहर पहुंचे, लेकिन उन्हें न तो दुल्हन मिली, न ही दुल्हन का परिवार। वह जिस स्थान पर शादी करने पहुंचे थे, वह जगह भी अस्तित्व में नहीं थी। यह घटना ऑनलाइन रिश्तों की धोखाधड़ी और डिजिटल माध्यमों से हुई असावधानी को उजागर करती है।
ऑनलाइन शादी और धोखा
दरअसल दूल्हा दीपक और मनप्रीत की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी, और तीन साल तक फोन और इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दीपक को मनप्रीत ने शादी के लिए रोज गार्डन पैलेस का पता दिया था। लेकिन जब वह मोगा पहुंचे तो यह जगह अस्तित्व में नहीं थी। दीपक ने मनप्रीत को शादी के खर्च के लिए 50 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए थे। बाद में यह पता चला कि मनप्रीत और उनके परिवार ने धोखा दिया था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मोगा पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है, और महिला के फोन नंबर और कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पीड़ित दीपक ने बताया कि वह कभी मनप्रीत से सीधे नहीं मिले थे, और अब उसे उस महिला की तस्वीरों पर भी शक हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक