Oscar Award : जॉन सीना ने बिना कपड़ों के ही स्टेज पर पहुंच धमाल मचाया

दुनियाभर की फिल्मों को प्रतिष्ठा दिलाने, नए फैशन डिजाइन के लिए ऑस्कर अवार्ड तो जाना ही जाता है। इसके बड़ी विशेषता है कि विश्व के जाने-माने कलाकार भी इस अवार्ड में शामिल होते हैं। यह समारोह कई विवादों के लिए भी जाना जाता है...

Advertisment
author-image
Dr Rameshwar Dayal
New Update
Oscar Award
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुनिया के ख्यातिनाम ऑस्कर अवार्ड ( Oscar Award ) ने एक बार फिर अपने ‘जलवे’ दिखाए हैं। अमेरिका ( America ) के लॉस एंजिलिस (  Los Angeles ) समारोह में फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ( Oppenheimer ) ने सात कैटेगरी (Category) में ऑस्कर अवार्ड जीतकर नाम तो कमाया ही, सबसे बड़ी बात यह हुई कि कार्यक्रम के दौरान एक अमेरिकी एक्टर जॉन सीना बिना कपड़ों के ही लगभग नग्नावस्था ( Nude ) में स्टेज पर चढ़ आए। उनके इस व्यवहार ने समारोह में खासी सनसनी मचाई। आपको बता दें कि ‘ओपेनहाइमर’ भारत के लिए भी इसलिए खास है, क्योंकि इसमें जिस वैज्ञानिक ने परमाणु बम का आविष्कार किया था, उसे भागवत् गीता ( Bhagwat Geeta) का श्लोक बोलते हुए दिखाया गया है। 

एक्टर जॉन सीना ने यह क्या किया?

दुनियाभर की फिल्मों को प्रतिष्ठा दिलाने, नए फैशन डिजाइन के लिए ऑस्कर अवार्ड तो जाना ही जाता है। इसके बड़ी विशेषता है कि विश्व के जाने-माने कलाकार भी इस अवार्ड में शामिल होते हैं। यह समारोह कई विवादों के लिए भी जाना जाता है। फिल्म के अवार्डों की तो हम चर्चा करेंगे ही, पहले उस वाकये के बारे में आपको बता दें जो जिसने समारोह में आयोजकों से लेकिर दर्शकों तक को को हैरान परेशान कर दिया। असल में इस समारोह में अवार्ड देने के लिए अमेरिका के WWE रेसलर और एक्टर जॉन सीना को भी आमंत्रित किया गया था। उन्हें जब स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड को नॉमिनेट करने के लिए बुलाया गया तो वह जिस तरह से स्टेज पर आए, ऐसा पहले कम ही होता रहा है।

प्राइवेट पार्ट्स को ढक रखा था लिफाफे से 

असल में यह जाना-माना हीरो और बिना कपड़ों के ही स्टेज पर आ गया। जब वह इस अवस्था में आए तो फ्रंट-रो में बैठे दर्शक आश्चर्य-चकित दिखे। उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स को उस कार्ड (लिफाफे) से ढंक रखा था, जिसमें नॉमिनी के नाम थे। जॉन सीना स्टेज पर बिना कपड़ों के ही बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट करते हैं और कपड़ों की अहमियत जानकारी भी देते हैं। वह जिस अंदाज में अपने प्राइवेट पार्ट्स को लिफाफे से ढकते हैं और स्टेज पर छलांग लगाते हैं उसे देखकर कार्यक्रम में आए लोग ठहाका लगाते हैं। काफी देर तक वहां शोर होता रहता है। जॉन का यह व्यवहार सोशल मीडिया पर खासा चर्चा पा रहा है। गौतलब है कि अवार्ड के दौरान ऐसे मसले होते हैं, जो अलग से चर्चा में आ जाते हैं। पिछले साथ थप्पड़ कांड की गूंज पूरी दुनिया में गूंजी थी।  

‘आपेनहाइमर’ ने जीते कई अवार्ड 

अब ऑस्कर अवार्ड की बात करें तो फिल्म ‘आपेनहाइमर’ ने विभिन्न कैटिगरी में सात अवार्ड हासिल किए हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (क्रिस्टोफर नोलन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (सिलियन मर्फी), सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी (होयते वान होयतेमा), सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन (जेनिफर लेम), सर्वश्रेष्ठ मौलिक संगीत (लुडविग गोरान्सन) का अवार्ड शामिल है। फिल्म को इस बार ऑस्कर अवार्ड के लिए कुल 13 कैटेगरी में नामांकन मिला था। लेकिन इनमें से छह अन्य कैटेगरी में दूसरी फ़िल्मों ने बाजी मार ली। क्रिस्टोफर नोलन जब सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार लेने आए, तो स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें ट्रॉफी थमाई। दूसरी ओर फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ ने चार कैटिगरी में अवार्ड जीते।

एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

इस फिल्म को फिल्म की प्रमुख एक्ट्रेस एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला है। इसके अलावा फिल्म ‘बार्बी’ को केवल एक अवार्ड मिला। फिल्म को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। ‘द होल्डओवेर्स’ के लिए डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनी हैं। वॉर इज ओवर बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म रही। अमेरिकन फिक्शन को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया है। गौरतलब है कि ऑस्कर फिल्मों के मूल्यांकन और सम्मान के साथ-साथ वहां आने वाले कलाकारों द्वारा दिखाए गए नए नए फैशन के लिए भी यह जाना जाता है।

एमा स्टोन जॉन सीना Oscar Awards आपेनहाइमर