गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल; केंद्र और गुजरात सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल; केंद्र और गुजरात सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

GUJRAT. गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। लोगों को नदी से निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हाल ही में ब्रिज का रेनोवेशन पूरा हुआ था और इसे लोगों के लिए खोल दिया गया था। हादसे के वक्त पुल पर काफी भीड़ मौजूद थी और देखते ही देखते पुल नदी में समा गया।



केंद्र और गुजरात सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान



केंद्र और गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।



काफी पुराना है केबल ब्रिज



केबल ब्रिज की लंबाई 200 मीटर से ज्यादा है। ये काफी पुराना बताया जा रहा है। ब्रिज की चौड़ाई 3 से 4 फीट है। पिछले 7 महीनों से ब्रिज के रेनोवेशन का काम चल रहा था। 5 दिन पहले रेनोवेशन के बाद पुल शुरू किया गया था। रेनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने से सवाल खड़े हो रहे हैं।


gujarat bridge accident Gujarat Morbi Gujarat Morbi cable bridge collapse 30 killed in cable bridge collapse गुजरात ब्रिज हादसा गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटा गुजरात में केबल ब्रिज टूटने से 30 से ज्यादा की मौत ब्रिज हादसे में 70 से ज्यादा घायल