ओवैसी ने कहा, भिवानी कांड में मारे गए जुनैद और नासिर शहीद हैं,आइए जानते हैं औैर क्या बोले एआईएमआईएम प्रमुख

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ओवैसी ने कहा, भिवानी कांड में मारे गए जुनैद और नासिर शहीद हैं,आइए जानते हैं औैर क्या बोले एआईएमआईएम प्रमुख

NEW DELHI. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भिवानी में राख हुई बोलेरो कार में जले मिले जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में बीजेपी और राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि  जुनैद और नासिर की हत्या की गई है। राजस्थान से दोनों को हरियाणा ले जाया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। आखिर, राजस्थान पुलिस ने क्या किया  ? साथ ही ओवैसी ने नारा दिया कि ... जुनैद और नासिर शहीद हैं। ओवैसी ने कहा, वे राजस्थान जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।



जुनैद नासिर नहीं, इंसानियत का कत्ल हुआ



ओवैसी ने कहा ​कि यह जुनैद और नासिर का नहीं,बल्कि इंसानियत का कत्ल हुआ है। दोनो की हत्या की गई है। उनको जलाकर लाया गया। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार से पूछा कि आपने क्या किया? लोग उन्हें राजस्थान से किडनैप करके ले गए। और मार डाला। ओवैसी ने कहा, तुम्हारी नस्लों को अल्लाह देखेगा। तुमने इंसानियत का कत्ल किया है।



पीएम और हरियणा सरकार पर भी साधा निशाना



मामले में ओवैसी ने पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा है। कहा, प्रधानमंत्री मोदी कब तक चुप रहेंगे, कब इनको रोकेंगे? जुनैद और नासिर मरे नहीं हैं, बल्कि शहीद हुए हैं। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ऐसे लोगों को इजाजत क्यों देती है कि वे बंदूक लेकर घूमें। ये लोग गौरक्षक के नाम पर लोगों की रक्षा नहीं, बल्कि इंसानियत का कत्ल कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ऐसे लोगों का साथ दे रही है। ओवैसी ने इस मामले के सहारे सफाई दी कि मुझ पर आरोप लगया जाता है कि ओवैसी मिला हुआ है, ओवैसी किसी से नहीं मिला है। न मोदी से न गहलोत से और न बीजेपी से। हम सिर्फ बराबरी चाहते हैं। वो लोग गौ रक्षक के नाम पर हथियार लेकर घूमते हैं। अगर मुसलमान निकाह में तलवा लेकर डांस कर लें तो उनसे पूछताछ होती है।



गोलियां चलाने वाले बहादुर बन जाते हैं



भिवानी हत्याकांड में सामने आए मोनू मानेसर को लेकर ओवैसी ने कहा कि गोलियां चलाने वाले लोग बहादुर बन जाते हैं। उन्हें बीजेपी और आरएसएस का संरक्षण है, लेकिन ये कब तक रहेगा। आपको एक सियासी ताकत बनना है। आपको टारगेट बनाया जाता है। राजस्थान में गहलोत और देश में बीजेपी की सरकार है। मैं गुजारिश करता हूं कि कानून का इस्तेमाल करिए। इन जालिमों को जेल में डालकर रखो। हम अल्लाह से डरते हैं, गोलियों से और तुम्हारी ताकत से नहीं।



राहुल गांधी पर भी कसा तंज



इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पर भी तंज कसा। और कहा, मेरी पार्टी का कोई उम्मीदवार मैदाना में होता है तो कांग्रेस कहती है। वोट काटने आया है। बीजेपी के 300 सांसद हैं। आपके राहुल गांधी, भारत जोड़ने निकले थे। जो खुद अमेठीसे हार हार गए, लेकिन जहां 30 प्रतिशत मुसलमान थे, वहां से जीत गए। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि जब सबको इज्जत और हक मिल सकता है तो देश का मुसलमान पीछे क्यों है।


भिवानी बोलेरो कांड जुनैद-नासिर एआईएमआईएम प्रमुख Bhiwani Bolero incident Junaid-Nassar असदउद्दीन ओवैसी AIMIM chief Asaduddin Owaisi