मोदी पर टिप्पणी करने वाले पाक विदेश मंत्री बिलावल भारत आएंगे, 9 साल बाद सत्तारूढ़ पाक नेता की पहली यात्रा, इनसे पहले शरीफ आए थे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मोदी पर टिप्पणी करने वाले पाक विदेश मंत्री बिलावल भारत आएंगे, 9 साल बाद सत्तारूढ़ पाक नेता की पहली यात्रा, इनसे पहले शरीफ आए थे

NEW DELHI. पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। बिलावल की यह यात्रा अगले महीने 4 मई को होगी। इससे पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत आए थे। यूं कहें तो ठीक होगा कि 9 साल बाद यह किसी सत्तारूढ़ पाकिस्तानी नेता की पहली भारत यात्रा होगी। बिलावल भारत में होने वाली चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन  आर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे।



SCO की बैठक में होंगे शामिल



आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने 4 मई को भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक होगी। इस आर्गनाइजेशन में चीन, रूस, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजिकिस्तान शामिल थे, बाद में इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गए। इस बार जबकि SCO की बैठक भारत में होना तय हुई तो पाकिस्तान ने ऐतराज जताया, लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उस दिन शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन होना है।



ये भी पढ़ें...






SCO मीटिंग में ​हिस्सा लेंगे पाकिस्तानी विदेश मंत्री



बिलावल के शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन की मीटिंग में हिस्सा लेने की अटकलें पाकिस्तानी मीडिया में भी लगाई जा रही थीं। बता दें कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं। उनकी उम्र 34 साल है। वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं। बिलावल का जन्म 21 सितंबर 1988 में पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से पूरी की। 27 अप्रैल 2022 को बिलावल पाकिस्तान के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए। वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता भी हैं। 



न्यूयार्क में यह की थी टिप्पणी



बिलावल जरदारी भुट्टो ने पीएम नरेंद्र मोदी के ​खिलाफ अमेरिकी दौरे पर गंभीर बयान दिया था। न्यूयार्क में मीडिया से बातचीत में बिलावल ने मोदी को हत्यारा बताया था। उन्होंने कहा ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का हत्यारा' अभी जिंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। अमेरिका ने अपने यहां आने पर उन पर बैन लगा ​दिया था। वो प्रधानमंत्री बनने के बाद ही यहां आ पाए। भारत में आरएसएस के प्रधानमंत्री है और एस जयशंकर आरएसएस के विदेश मंत्री है। 


शंघाई को-ऑपरेशन  आर्गनाइजेशन बैठक बिलावल 4 मई को आएंगे पीएम मोदी बिलावल भुट्टो Shanghai Cooperation Organization meeting Bilawal will come on May 4 पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो PM Modi Bilawal Bhutto Pak Foreign Minister Bilawal Bhutto