पाकिस्तान ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया है। पाकिस्तान सेना ने एयरस्ट्राइक कर तालिबान के ठिकानों को कई ठिकानों पर मंगलवार रात को निशाना बनाया है। यह हवाई हमले पाकिस्तान की बार्डर से लगे अफगानिस्तान के पकटिका के पहाड़ी क्षेत्रों में किए गए। एयरस्ट्राइक में 46 लोग मारे गए हैं। मृतकों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर को बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाकिस्तान सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमले में पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया है। तालिबान के कई ठिकानों को तबाह किया गया है। अधिकारियों ने हवाई हमले में कई आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी सेना के विमान अफगानिस्तान की सीमा नें कितने अंदर गए थे। और किस प्रकार हमले किए गए।
हमले में बच्चों और महिलाओं की मौत
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की बर्बरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि इस बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का उल्लंघन है। अफगानी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस कदम को एकतरफा बताते हुए इसका जवाब देने की बात कही है।
जरूर देंगे कायरतापूर्ण हमले का जवाब
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "अपनी मातृभूमि की रक्षा करना हमारा अधिकार है, हम इस कायरतापूर्ण हमले का जवाब जरूर देंगे।" अफगानिस्तान ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच शांति और सुरक्षा के लिए कोई समाधान नहीं है, और इसका जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने की दूसरी एयरस्ट्राइक
यह पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में की गई दूसरी एयरस्ट्राइक है। इससे पहले जनवरी 2024 में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के एक और क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर एयरस्ट्राइक की थी। पाकिस्तान का कहना है कि उसने यह हमला अपने सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए किया, खासकर जब से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकाने अफगानिस्तान में हैं।
पाकिस्तान की सीमा पर एयरस्ट्राइक की रणनीति
साल 2022 से पाकिस्तान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा हमले तेज हो गए हैं। पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, TTP ने अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करके पाकिस्तान में आतंकी हमले किए हैं। हालांकि, अफगानिस्तान ने इन आरोपों को बार-बार खारिज किया है। अफगानिस्तान में तालिबान की 2021 में वापसी के बाद, TTP को एक नई ताकत मिली है और उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आतंकवादी गतिविधियों को और तेज कर दिया है।
पाकिस्तान में लगातार हमले कर रहा TTP
TTP ने नवंबर 2022 में पाकिस्तान के साथ सीजफायर (Ceasefire) को एकतरफा तौर पर समाप्त कर दिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान पर हमले तेज हो गए। इन हमलों में कई पाकिस्तानी सैनिकों और पुलिसकर्मियों की जान गई है। पाकिस्तान का कहना है कि TTP के आतंकवादी अफगानिस्तान में अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं, और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में अफगानिस्तान का सहयोग नहीं मिल रहा है।
पाकिस्तान ने ईरान में किया था हमला
पाकिस्तान के इस तरह के हमलों की प्रतिक्रिया में, पाकिस्तान ने अन्य पड़ोसी देशों में भी एयरस्ट्राइक की है। 17 जनवरी 2024 को पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक एयरस्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने दावा किया कि इस हमले में ईरान के बलूचिस्तान में मौजूद बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों को मार गिराया गया था। पाकिस्तान BLA को एक आतंकवादी संगठन मानता है। हालांकि, ईरान ने इसे पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि इस एयरस्ट्राइक में 9 आम नागरिक मारे गए थे, जिनमें 4 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल थीं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें