गरीब पाकिस्तान के करोड़पति भिखारी ने 20 हजार लोगों को दी शाही दावत

पाकिस्तान से एक दिलचस्प घटना इन दिनों चर्चा में है। एक भिखारी परिवार ने 20 हजार लोगों के लिए दावत का आयोजन किया। इस दावत पर उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च किए।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Pakistan beggar family spent crores
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जब भी हम किसी सड़क से गुजरते हैं तो हमें वहां कुछ भिखारी जरूर मिल जाते हैं, जो राहगीरों से भीख मांगते रहते हैं। आपको भी कभी न कभी उन पर तरस जरूर आया होगा। ये अलग बात है कि कई बार ऐसा होता है कि हमें पता भी नहीं चलता कि वो इस तरह से रोजाना कितने पैसे कमा लेते हैं। हम आपको एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बताएंगे। जिस भिखारी पर हमें तरस आता है और हम उसे पैसे दे देते हैं, उसकी अमीरी का अंदाजा आप भी नहीं लगा पाएंगे। पाकिस्तान के एक भिखारी ने जब करीब डेढ़ करोड़ खर्च कर लोगों को शाही दावत दी तो लोग हैरान रह गए।

20 हजार से अधिक वाहनों की व्यवस्था

गुजरांवाला के रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित इस दावत पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। यह आयोजन न केवल भव्य था, बल्कि लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए 20 हजार से अधिक वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी। इस आयोजन ने कई अमीर लोगों का ध्यान खींचा और चर्चा का विषय बन गया। पंजाब के विभिन्न हिस्सों से लोग इस आयोजन में शामिल हुए।

दादी की मौत पर दी थी शाही दावात

आपको जानकर हैरानी होगी कि भिखारी परिवार ने इस पर करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपए यानी भारतीय मुद्रा में करीब 38 लाख रुपए खर्च कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावत उनकी दादी की मौत के 40वें दिन आयोजित की गई थी।

 250 बकरों की दी बलि

इस भोज में मेहमानों के लिए कई पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। दोपहर के भोजन में परिवार ने सिरि पाय, मुरब्बा और कई तरह के मांसाहारी व्यंजन परोसे गए थे। रात के खाने में मुलायम मटन, नान, मटर गंज (मीठे चावल) और कई तरह की मिठाइया परोसी गईं। इस विशाल भोज में 250 बकरों की बलि दी गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Pakistan News पाकिस्तान Feast पाकिस्तान भिखारी अमीर भिखारी