इतनी बदसलूकी: पाक से आए हिंदू परिवार को झेलनी पड़ रही जिल्लत, आत्महत्या की धमकी

author-image
एडिट
New Update
इतनी बदसलूकी: पाक से आए हिंदू परिवार को झेलनी पड़ रही जिल्लत, आत्महत्या की धमकी

पाकिस्तान से भारत लौटे एक हिंदू परिवार को सताए जाने की कहानी सामने आ रही है। जो परिवार पाकिस्तान से आया है, उसके मुखिया का नाम त्रिलोकचंद राणा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राणा का परिवार खुदकुशी करने की बात कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से लौटने की वजह से राणा के परिवार को लोग परेशान कर रहे हैं।

पाकिस्तान से आया हिंदू परिवार क्यों परेशान?

जानकारी के मुताबिक़ त्रिलोकचंद राणा ने बताया कि वह जालौर जिले के सांचौर के धानता गांव में रह रहे हैं । लेकिन अब उनका रहना मुश्किल हो रहा है क्यूंकि जिस रिश्तेदार ने उन्हें पाकिस्तान से वापिस बुलाया था, वहीं अब उन्हें परेशान करने लगा है । साथ ही गांव वाले भी उन्हें गांव से भगाने पर तुले रहते हैं, उनके साथ मारपीट की गई है । उन्होंने वीडियो के जरिए अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें या तो पाकिस्तान वापस भेज दें या फिर उनकी सहायता की जाए और ऐसा ना होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी गई है  ।परिवार की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि हम पाकिस्तान से यहां सब कुछ लेकर आए लेकिन यहां के लोग हमें हमें सुकून से रहने नही दे रहे ।

पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया मिर्च-मसाला

इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही हिंदुस्तान से पाकिस्तान तक हड़कंप मच गया. पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के सांघर इलाके में रहने वाले त्रिलोकचंद के माता -पिता ने भी दोनों देश की सरकारों से गुहार लगाई कि उनके बच्चों को राजस्थान में परेशान किया जा रहा है और उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए. पाकिस्तानी मीडिया ने इस मुद्दे को मिर्च-मसाला लगा दिखाने की पूरी कोशिश की और तथ्यों को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया. 

जांच में क्या सामने आया?

वीडियो वायरल होने के बाद  इंटेलिजेंस ब्यूरो हरकत में आई और जालौर जिले के धानता गांव पहुंच मामले की जांच की फिर पता चला त्रिलोकचंद अपने पूरे परिवार जिनमें लगभग 12 सदस्य हैं के साथ लगभग 4 साल पहले यहां आया था । वो अपने रिश्तेदार के कहने पर गया था और वहीं अवैध तरीके से ।अब इस केस का दूसरा एंगल ये है कि इन लोगों पर लगातार झगड़ा करने का आरोप लगाया गया है । गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन को भी इसकी शिकायत की थी ।

pakistan hindu family top trending news trending viral video