New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर आतंकी हमले से दहल उठा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की कुर्रम घाटी में आतंकियों ने यात्री वाहनों को निशाना बनाया है। इस आतंकी हमले में अब तक 50 लोगों की मौत हुई है, हमले में कई लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हाल के सालों में बड़ा आतंकी हमला है।
खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में आतंकवादियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर निशाना बनाया। आतंकियों ने गुरूवार को कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्रियों से भरे वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। गोली लगने से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हमले में पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने हमले की पुष्टि की है।
यात्री वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग
मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने हमले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली इलाके में बंदूकधारी हमलावरों ने यात्री वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग की। मृतकों में महिला और एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने आगे बताया यह एक बड़ी त्रासदी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
शिया और सुन्नी मुसलमानों में तनाव
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव एक बड़ी समस्या बन चुका है। यह तनाव दशकों से बना हुआ है। जिसका कारण भूमि विवाद और क्षेत्रीय संघर्ष हैं। यह तनाव विशेष रूप से पेशावर और पाराचिनार जैसे क्षेत्रों में बढ़ा है, जहां शिया और सुन्नी समुदायों के बीच असहमति अक्सर हिंसक घटनाओं में बदल जाती है। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
राष्ट्रपति ने की हमले की कड़ी निंदा
पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने लोगों की मौत पर दुख जताया है, साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। पीपीपी ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। पार्टी ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है।