UN में पाकिस्तान में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने लताड़ा- आपकी अंतरराष्ट्रीय मंचों के दुरुपयोग की बुरी आदत, ये हताशा दिखाती है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
UN में पाकिस्तान में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने लताड़ा- आपकी अंतरराष्ट्रीय मंचों के दुरुपयोग की बुरी आदत, ये हताशा दिखाती है

NEW YORK. पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) आम सभा (Genaral Assembly) में कश्मीर का मुद्दा उठाया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को जमकर फटकारा। भारत ने कहा कि पाक की अंतराष्ट्रीय मंचों का गलत इस्तेमाल करने की बुरी आदत है। ये हताशा दिखाती है।



पाकिस्तान में हालात खराब, पर नापाक हरकतें जारी



पाकिस्तान इन दिनों अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसके बावजूद वह कश्मीर पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र आम सभा छेड़े राग को लेकर भारत भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि चाहे, पाकिस्तान जो भी कहे या माने, हमारे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे।



भारतीय प्रतिनिधि ने ये भी कहा, 'हम इस प्रतिनिधिमंडल (पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल) से कुछ भी नए की उम्मीद नहीं करते। वे भारत की धर्मनिरपेक्ष साख और मूल्यों खिलाफ असुरक्षा और नफरत से भरा हुआ है, जो भारत का आधार हैं।' पिछले साल नवंबर में भी पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने की नाकाम कोशिश की थी, लेकिन भारत के प्रतिनिधि ने पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को माकूल जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के हताशा से भरे प्रयास और बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग करने की बुरी आदत सहानुभूति हासिल करने की कोशिश है।




— ANI (@ANI) February 7, 2023




India reprimanded Pakistan Kashmir Issue in UN यूएन न्यूज कश्मीर विवाद पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर मुद्दा भारत की पाकिस्तान को फटकार संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा UN News Kashmir Controversy Pakistan raised Kashmir issue
Advertisment