New Delhi. पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं, आर्थिक तंगी गले पड़ी हुई है लेकिन बावजूद इसके अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। ऐसी विषम परिस्थितियों में बजाए अपने देश की हालत सुधारने के पड़ोसी मुल्क जी-20 देशों की बैठक से पहले भारत विरोधी प्रोपेगंडा तैयार करने में जुटा हुआ है। दरअसल जी-20 देशों की बैठक श्रीनगर में होने जा रही है। जो पाकिस्तान को बहुत ही ज्यादा चुभ रही है।
असल में भारत अगले सप्ताह कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 देशों की बड़ी बैठक आयोजित करा रहा है। जिसमें भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों को कश्मीर में हुए विकास की झलक दिखाएगा, 370 हटने के बाद वहां के अमन चैन का भी प्रदर्शन किया जाएगा। यही बात पाकिस्तान को सबसे ज्यादा खल रही है। जिसके लिए पाकिस्तान ने इंटरनेशनल साजिश रची है।
- यह भी पढ़ें
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट में पाकिस्तान के पूरे प्लान का खुलासा हुआ है, बताया गया है कि पाकिस्तान ने दुनिया भर में अपने उच्चायोगों को टूलकिट भेजी है, ताकि जी-20 की बैठक के दौरान भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा फैलाया जा सके। खुफिया एजेंसियों की मानें तो जी-20 की बैठक के कुछ दिन पहले से ही भारत विरोधी प्रोपेगंडा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर सकता है।
अलग-अलग थीम पर फैलाएगा प्रोपेगंडा
खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिला है उसके आधार पर कहा जा रहा है कि जी-20 बैठक के दौरान पाकिस्तान भारत को हिंदूवादी बताकर अल्पसंख्यकों को खतरे में होने का प्रोपेगंडा फैला सकता है। माफिया अतीक अहमद की हत्या को भी इस प्रोपेगंडा का हिस्सा बनाया जा सकता है। पहले से भारत विरोधी हैशटैग सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया जा सकता है। और तो और बैठक के दौरान और उससे पहले भारत विरोधी संदेश फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट कराए जा सकते हैं।
असल में पाकिस्तान कश्मीर में आतंकी हमले, पत्थरबाजी और भारत विरोधी जुलूस जैसे हथकंडे अब नहीं अपना पा रहा है। जिसके चलते भारत की साख धूमिल करने वह इन हरकतों के जरिए भारत को नीचा दिखाना चाहता है। इसी वजह से उसने 5 मोर्चों पर अपनी भारतविरोधी रणनीति बनाई है।