क्या बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को पहले से थी ओडिशा ट्रेन हादसे की जानकारी ? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्या बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को पहले से थी ओडिशा ट्रेन हादसे की जानकारी ? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा

NEW DELHI. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों ने जान गंवा दी। 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान सुर्खियों में है। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने दावा किया है कि उन्हें ऐसी घटनाओं का पहले ही अनुभव हो जाता है। हालांकि उन्होंने कहा कि घटनाओं का पता होना और उनका टाला जाना अलग-अलग है।



क्या हादसों का अनुभव पहले हो जाता है ?



पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बालासोर जैसी घटनाओं का पहले से अंदेशा हो जाता है क्या? इस पर पंडित धीरेंद्र ने कहा कि संकेतों का अनुभव होता है। पता होना अलग, टालना अलग है। श्रीकृष्ण भगवान को भी पता था कि महाभारत होगी, लेकिन वे टाल नहीं सके।



पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हादसे पर दुख जताया



बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया और अपनी संवेदनाए जाहिर की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मैं प्रार्थना करता हूं कि देश में कभी ऐसी घटनाएं न घटे। धीरेंद्र शास्त्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। बागेश्वर बाबा के दरबार में अर्जी लगी है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।



सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे धीरेंद्र शास्त्री




— Cataleya????️ (@catale7a) March 1, 2023



मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारों के लिए देशभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। वे पर्ची निकालकर किसी के भी बारे में सारी बातें बताने का दावा करते हैं। वे भविष्यवाणी करते भी नजर आते हैं। ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर किए दावे के बाद कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि जब बाबा में भविष्य देखने की शक्ति है तो उन्होंने बालोसर ट्रेन हादसे को क्यों नहीं टाला? या पहले से हादसे की जानकारी क्यों नहीं दी ताकि हादसा टाला जाए। इसी तरह से लोग कई सवाल पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछ रहे हैं।


Pandit Dhirendra Shastri ओडिशा ट्रेन हादसा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खुलासा ओडिशा ट्रेन हादसे का अंदेशा Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham disclosure of Pandit Dhirendra Shastri Odisha train accident possibility पंडित धीरेंद्र शास्त्री Odisha train accident