मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दिए गए बयान के बाद, पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में एक आरोपी ने जो बयान दिया है वह चौंकाने वाला है। दरअसल, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा दिलवाने के लिए उनके ही समर्थकों ने यह धमकी खेल खेला था।
यह खुलासा तीन दिन पहले वायरल हुए धमकी भरे वीडियो के जरिए हुआ, जिसमें पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाया गया था। वीडियो बनाने वाला पप्पू यादव का समर्थक राम बाबू यादव था, जो सांसद की पुरानी पार्टी का नेता है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने किया खुलासा
जिले के एसपी ने बताया कि पूछताछ में राम बाबू ने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पार्टी जाप का नेता है। उसने बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनवाया गया था। राम बाबू से संपर्क कर उसे दो लाख रुपए देने का लालच दिया गया था, ताकि वह पप्पू यादव को धमकी देने वाला वीडियो बनाए।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर आरोपी राम बाबू ने बताया कि करीब एक महीने पहले पप्पू यादव के करीबी समर्थक ने उसे धमकी देने वाला वीडियो बनाने के लिए कहा था। साथ ही, उसे जेड श्रेणी की सुरक्षा दिलवाने का हवाला देकर दो लाख रुपए देने का वादा किया गया था। उसे एडवांस के तौर पर दो हजार रुपए भी दिए गए थे। इसके बाद, उसने दो वीडियो बनाए थे, जिनमें से एक सांसद के नंबर पर भेजा गया था।
आरोपी की कुंडली खंगाल रही पुलिस
एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि वीडियो बनाने वाले लोग कौन हैं। उन्होंने यह साफ किया कि राम बाबू का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं है। राम बाबू भोजपुर जिले के शाहपुर के डुमरिया गांव का निवासी है। अब इस पूरे मामले को लेकर पप्पू यादव पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या इस पूरे मामले की जानकारी पप्पू यादव को थी। क्या केवल सुरक्षा लेने के लिए इतना बड़ा षड्यंत्र रचा गया। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अभी तक पप्पू यादव की ओर से बयान सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले को लेकर क्या कहते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक