Neeraj Chopra Final Match in Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगित का फाइनल खेलेंगे। जानकारी के अनुसार जैवलिन थ्रो फाइनल भारतीय समयानुसार रात 11:40 बजे शुरू होगा और इसे स्टेड डी फ्रांस में आयोजित किया जाएगा। देश को इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पोडियम पर जगह बनाने की कोशिश करेगी, वह आज कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में स्पेन से भिड़ेगी। बता दें कि 6 अगस्त को नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंचे थे।
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को भारत का 13वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है (सभी समय IST में)
गोल्फ
12:30 PM : महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 में अदिति अशोक और दीक्षा डागर
एथलेटिक्स
2:05 PM: ज्योति याराजी महिला 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड में
कुश्ती
2:30 PM: अमन सेहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव (उत्तर मैसेडोनिया) पुरुष 57
किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16
2:30 PM: अंशु मलिक बनाम हेलेन लुईस मारौलिस (यूएसए) महिला 57 किग्रा
फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16
4:20 PM: अमन सहरावत पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टर फाइनल में (यदि क्वॉलिफाई हुई)
4:20 PM: अंशु मलिक महिला 57 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टर फाइनल में (यदि क्वॉलिफाई हुई)
हॉकी
5:30 PM: भारत बनाम स्पेन पुरुषों का कांस्य पदक मैच
कुश्ती
रात 9:45 बजे से: अमन सेहरावत पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में (अगर क्वॉलिफाई हुई)
रात 10:25 बजे से: अंशु मलिक महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में (अगर क्वॉलिफाई हुई)
एथलेटिक्स
रात 11:40 बजे से : नीरज चोपड़ा पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें