paris olympics 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत का पहला मेडल दिलाया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन चुकीं हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मनु भाकर शूटिंग छोड़ना चाहती थीं।
पिस्टल हुई खराब
2021 में टोक्यो ओलिंपिक हुआ था। उस वक्त नंबर वन शूटर रहीं मनु भाकर क्वालिफाइंग राउंड में थीं। मनु को 55 मिनट में 44 शॉट लेने थे। तभी उनकी पिस्टल खराब हो गई। जिस कारण वह 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं थी। पिस्टल ठीक हुई, तब भी मनु सिर्फ 14 शॉट लगे थे। फाइनल की रेस से बाहर हो गईं।
मनु की पिस्टल छिपा दी,
फाइनल से बाहर होने का बहुत दुख हुआ। मनु भारत लौटी तो इतनी उदास थीं कि वह शुटिंग छोड़ना चाहती थी। मनु की मां को फिक्र होने लगी, उन्होंने मनु की पिस्टल छिपा दी, ताकि उस पर नजर न पड़े और मनु दुखी न हो। मां सुमेधा का कहना है कि मैं मनु का मैच नहीं देख पाई थी। बाद में उसका वीडियो देखा तो बहुत दुख हुआ। मुझे लगा कि जब मैं दुखी हो रही हूं, तो मनु की क्या हालत हो रही होगी।
ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
हरियाणा के झज्जर की रहने वालीं उसी मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल की विमेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। वे शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। उन्होंने फाइनल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स लेकर तीसरा स्थान हासिल किया, मनु पॉइंट वन से सिल्वर मेडल चूक गईं। मनु ने क्वालिफाइंग इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे नंबर पर रहीं।
thesootr links