अडाणी मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे दिन हंगामा, दिग्विजय बोले- जो व्यक्ति PM के संरक्षण में फल-फूल रहा, सारा खेल उसी को बचाने का

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अडाणी मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे दिन हंगामा, दिग्विजय बोले- जो व्यक्ति PM के संरक्षण में फल-फूल रहा, सारा खेल उसी को बचाने का

NEW DELHI. बजट पेश (1 फरवरी) होने के बाद से अब तक संसद में एक भी दिन चर्चा नहीं हो पाई है। गौतम अडाणी मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं। इस मामले पर संसदीय कमेटी बनाने या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की बात की जा रही है। वहीं, सत्ता पक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहा है। 6 फरवरी को भी हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। उधर, कांग्रेस ने आज देशभर में एलआईसी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है। 



दिग्विजय ने सरकार पर साधा निशाना



संसद परिसर में कांग्रेस के राज्यसभा दिग्विजय सिंह ने कहा- लाखों करोड़ रुपए डूब गए। क्या ये विषय सदन में चर्चा लायक नहीं है। रूल-267 का प्रावधान क्यों किया गया है? जब पूरे देश में ऐसी कोई घटना हो जाए, जिससे करोड़ों लोग और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़े तो क्या ये नियम-267 में नहीं आता। यूपीए-2 के दौरान हम लोगों ने नियम-267 के तहत बीजेपी को चर्चा का मौका दिया था। आज हमें इस बात पर आश्चर्य है कि माननीय सभापति महोदय ऐसी हर चीज के लिए मना कर देते हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हम लोग अपनी बात कहना ही चाहते हैं, लेकिन हमें प्रधानमंत्री जी जवाब चाहिए, जिस मुद्दे के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। लोगों के लाखों रुपए डूब गए हैं। 17 विपक्षी दलों ने आज (6 फरवरी) को तय किया है कि इस मुद्दे पर रूल-267 पर ही चर्चा करना है। अगर हम रूल-267 पर चर्चा की मांग कर रहे हैं तो सभापति जी ही बताएं किन विषयों को इस नियम के तहत चर्चा की मंजूरी देंगे। सभापति जी, हमारे नोटिस में कहां गलती है, कहां खोट है, ये तो बता दीजिए। हमारी चिट्ठी का भी उन्होंने (राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू) ने कोई जवाब नहीं दिया। एक व्यक्ति जो माननीय प्रधानमंत्री के संरक्षण में फल-फूल रहा है, उनको बचाने के लिए सारा खेल हो रहा है। इस मुद्दे पर जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा के लिए तैयार नहीं होंगे, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। 



अडाणी के पीछे कौन है, ये सामने आए- राहुल



अडाणी मसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में बहस नहीं चाहती। सरकार डरी हुई है। मोदी जी पूरी कोशिश करेंगे कि अडाणी पर संसद में बहस नहीं हो। मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। अडाणी के पीछे कौन सी ताकत है, यह सामने आना चाहिए। 



केसीआर झूठ बोलते हैं- केंद्रीय मंत्री



केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि KCR झूठ बोलते हैं। KCR और झूठ साथ-साथ चलते हैं। झूठ के द्वारा सरकार चलाते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि तेलंगाना की जनता जागरूक हो गई है। तेलंगाना की जनता उनको सुनने को तैयार नहीं है इसलिए वो महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार जाना चाहते हैं। वे खुद के पोस्टर में 'मैं देश का नेता हूं' लिख लेते हैं। देश का नेता खुद बोलने से नहीं बनते जब समाज बोलता है तब आप नेता बनेंगे।




Ruckus in Parliament संसद में हंगामा अडाणी हिंडनबर्ग रिपोर्ट Parliament Budget Session 2023 संसद का बजट सत्र 2023 अडाणी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा Adani Hindenberg Report Opposition Protest on Adani Issue Budget Session News बजट सेशन न्यूज