/sootr/media/post_banners/c2a684fc07295767509f43819d9352f6f32cff80994b3f280f3c23309402b21e.jpeg)
New Delhi. लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार तीसरे दिन हंगामा जारी है, विपक्षी पार्टियां जहां अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी की मांग पर अड़ी हैं तो वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी के माइक बंद कर देने वाले बयान पर माफी की मांग को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं दिखाई दे रहा। सरकार और विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सोमवार और मंगलवार को भी सदन में यही हालात रहे थे।
इधर संसद की कार्यवाही ठप होने के बाद 16 विपक्षी दलों के नेता अडाणी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक ज्ञापन देने पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। पुलिस ने सभी को विजय चौक पर ही रोक लिया। यहां पुलिस ने बैरिकेट्स लगा रखे थे।
टीएमसी ने पकड़ी अलग राह
उधर विपक्षी दलों के मार्च में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने हिस्सा नहीं लिया। तृणमूल सांसदों ने एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन परिसर में गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। उधर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला कि हम अडाणी समूह के घोटाले के मामले में ज्ञापन देने के लिए ईडी निदेशक से मिलने जा रहे थे, लेकिन सरकार ने हमें विजय चौक तक भी नहीं जाने दिया। वे बोले कि हम इस मामले में ईडी के समक्ष विस्तृत पक्ष रखना चाहते हैं, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर 3 पन्नों का ज्ञापन तैयार किया था। जिसमें कई आरोप लगाए गए हैं।
- यह भी पढ़ें
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अडाणी ग्रुप के मामले पर हम जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं, बीजेपी यह नहीं चाहती, ऐसे में बीजेपी का असली चेहरा दिख रहा है। कांग्रेस से केंद्र सरकार डर रही है, इस पर केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा कि हम सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं लेकिन पीछे हटने वाले नहीं हैं। चुनाव आने वाला है, इसलिए वो कीचड़ फेंकने का प्रयास करते हैं मगर उन्हें नहीं पता कि कीचड़ में ही कमल खिलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राहुल गांधी की माफी मांगने के सवाल पर कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन के बयान पर माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है और ऐसी मांग कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपमानित करने वाले विदेश में दिये गये बयानों पर जवाब देना चाहिए। दरअसल राहुल गांधी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान कहा था कि सदन में विपक्ष के लिए माइक बंद कर दिए जाते हैं, मोदी सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है।