पार्टी के पास नहीं पैसा, कांग्रेस ने जनता से मांगे पैसे, 18 दिसंबर से शुरू होगा क्राउडफंडिंग अभियान

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
पार्टी के पास नहीं पैसा, कांग्रेस ने जनता से मांगे पैसे, 18 दिसंबर से शुरू होगा क्राउडफंडिंग अभियान

BHOPAL. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की जानकारी दी। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए पैसों की जरूरत है। इसके लिए पार्टी ने देश की जनता के सामने हाथ फैलाए हैं। वेणुगोपाल ने बताया कि ये एक क्राउडफंडिंग अभियान है, जिसकी शुरुआत 18 दिसंबर को होगी।

अब तक का सबसे बड़ा क्राउडफंडिंग अभियान

वेणुगोपाल का कहना है कि ये सबसे बड़ा क्राउडफंडिंग अभियान होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है।

पार्टी 138 रुपए के रेशियो में ही क्यों मांग रही है डोनेशन

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्य अजय माकन के अनुसार कांग्रेस ‘डोनेट फॉर देश’ के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन के लिए पार्टी 1,380 रुपए इसलिए मांग रही है, क्योंकि कांग्रेस की स्थापना के 138 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में डालें, ताकि कांग्रेस एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके।

यहां कर सकते हैं डोनेट

बता दें कि कांग्रेस ने इसके लिए एक वेबसाइट भी जारी किया है, इस ववेबसाइट http://donateinc.in. या http://inc.in. के माध्यम से निर्धारित की गई राशि में से आप अपनी इच्छानुसार पैसे डोनेट कर सकते हैं। साथ ही आप हमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT या QR कोड स्कैन करके भी डोनेट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि डोनेट करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

‘Donate for the country’ crowdfunding campaign crowdfunding campaign will start from December 18 what is crowdfunding campaign ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउडफंडिंग अभियान 18 दिसंबर से शुरू होगा क्राउडफंडिंग अभियान क्या है क्राउडफंडिंग अभियान