फ्लाइट में बीड़ी पीने का पहला केस, आरोपी गिरफ्तार होने पर बोला- पहली बार प्लेन में बैठा, नियम पता नहीं थे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
फ्लाइट में बीड़ी पीने का पहला केस, आरोपी गिरफ्तार होने पर बोला- पहली बार प्लेन में बैठा, नियम पता नहीं थे

BENGALURU. फ्लाइट्स में पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ और हंगामा होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार (16 मई) को अहमदाबाद- बेंगलुरु फ्लाइट में एक यात्री को बीड़ी पीते पकड़ा गया। इसके बाद विमान के सुरक्षा कर्मियों की शिकायत पर यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में प्रवीण कुमार (56) को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर गिरफ्तार कर लिया गया। विमान में बीड़ी पीने का यह पहला मामला पकड़ में आया है। आरोपी ने कहा, वह पहली बार प्लेन में सवार हुआ तथा उसे प्लेन में स्मोकिंग के नियमों की जानकारी नहीं थी।



विमान में बीड़ी पीने का पहला केस



पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा था। यह पहला मौका है, जब किसी को विमान में बीड़ी पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह पहली बार प्लेन में बैठा था। ट्रेन में सफर के दौरान वो अक्सर स्मोकिंग करता है। प्लेन में भी ऐसा कर सकते हैं, यही सोचकर टॉयलेट में बीड़ी पी।



ये भी पढ़ें..








सिक्योरिटी चेक में हुई बड़ी गलती 



मंगलवार (16 मई) दोपहर करीब 1:10 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने पर एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर विजय थुलुरु ने प्रवीण कुमार के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। KIA के एक अधिकारी के मुताबिक प्लेन में बैठने से पहले हर पैसेंजर का सिक्योरिटी चेक होता है। उस दौरान सिगरेट या बीड़ी का पता ना लगा पाना बड़ी चूक है।



प्लेन में स्मोकिंग के नियमों की जानकारी नहीं 



आरोपी ने कहा कि उसे प्लेन में स्मोकिंग के नियमों की जानकारी नहीं थी। आरोपी प्रवीण राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है। वह रिश्तेदार के निधन पर बेंगलुरु जा रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स को अभी बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया है। उसने उड़ान के दौरान स्मोकिंग की, लिहाजा उस पर यात्रियों की जान जोखिम में डालने का आरोप है।


बेंगलुरु में गिरफ्तार आरोपी पहली बार प्लेन में बैठा फ्लाइट में बीड़ी पीते यात्री पकड़ाया अहमदाबाद से बेंगलुरु फ्लाइट Bangalore News arrested in Bangalore accused sat in plane for the first time passenger caught smoking beedi in flight Ahmedabad to Bangalore flight बेंगलुरु समाचार