BHOPAL. इंडिगो विमान में पायलट के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है। बता दें कि उड़ान में देरी से नाराज होने के कारण एक पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मार दिया। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि ये मामला कब का है और ये फ्लाइट कौन सी थी, इसकी बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
फ्लाइट में देरी से नाराज पैसेंजर ने उठाया ये कदम
बता दें कि ये पूरा मामला उस वक्त हुआ, जब पायलट विमान में देरी के संबंध में जानकारी दे रहे थे। इससे एक पैसेंजर को गुस्सा आ गया और पायलट के साथ मारपीट करने लगा। बताया जा रहा है कि न केवल फ्लाइट के टेकऑफ में देरी हो रही थी, बल्कि इससे संबंधित कोई सूचना भी नहीं दी गई थी।
नो फ्लाई लिस्ट में डालने की मांग
पायलट के साथ मारपीट मारपीट का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर्स का कहना है कि बदसलूकी करने वाले पैंसेजर को नो-फ्लाई सूची में डालना चाहिए। क्योंकि किसी भी पायलट या केबिन क्रू को देरी से क्या लेना-देना है? वे बस अपना काम कर रहे थे। इस आदमी को गिरफ्तार करें और जल्द से जल्द उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाए। साथ ही इस शख्स की फोटो सार्वजनिक रूप से पब्लिश करें ताकि लोगों इसके स्वभाव के बारे में पता चल सके।
पायलट की अदला-बदली के चलते डिले हुई फ्लाइट
उड़ानों में फ्लाइट्स ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) का नियम लागू होता है यानी एक तय वक्त के बाद पायलटों को फ्लाइट उड़ाने की इजाजत नहीं होती। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट की अदला-बदली के चलते इंडिगो की उड़ान कई घंटे लेट हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार 15 जनवरी 110 उड़ानों में देरी हुई। वहीं, 79 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके कारण अब उड़ानों में देरी का एवरेज टाइम लगभग 50 मिनट तक पहुंच गया।
खराब मौसम बन रहा देरी का कारण
बीते रविवार यानी 14 जनवरी को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। इसका कारण उत्तर भारत में कोहरा और खराब मौसम को बताया गया। इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने भी जानकारी साझा कि हैं कि दिल्ली और कोलकाता में चल रहें खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती है।