/sootr/media/media_files/rSxs0B0JxuZsgUwfHx5d.jpg)
इंदौर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में 29 साल के पैसेंजर ने गेट खोलने की कोशिश की। पैसेंजर को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरलाइन कर्मचारियों की शिकायत के बाद आरोपी पर एक्शन लिया गया है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने प्लेन में चढ़ने से पहले भांग पी थी। नशे में धुत होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चाएं है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस बारे में बात करने से बच रहे है।
यात्रा से पहले पी थी भांग
जानकारी के मुताबिक गजुलारामाराम के चंद्रगिरिनगर का रहने वाला 29 साल का पैसेंजर अपने दोस्त के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन घूमने के लिए गया था। उसने इंदौर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट बुक की थी। वह 21 मई को इंदौर से हैदराबाद के लिए विमान में सवार हुआ था। इस दौरान उसने प्लेन का दरवाजा हवा में खोलने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को मिली बेल
वहीं एयरपोर्ट थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बीमार है और उसकी हेल्थ रिपोर्ट भी पेश की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए, उसे थाने से ही जमानत दे दी गई है।