यात्री ध्यान दें : दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेललाइन में काम के चलते इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

जबलपुर मंडल के दमोह रेलवे स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन में काम चल रहा है। जिसके कारण रेलमंडल ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए है। आइए नजर डालते है ट्रेनों की उस सूची पर जिनका मार्ग परिवर्तन हुआ है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-22T002359.196
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल (Jabalpur division) के तहत आने वाले दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का काम चल रहा है। इस काम के चलते कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी रेललाइन के कार्य के दौरान जिन रेलगाड़ियों का कटनी मुड़वारा  रेलवे स्टेशन (Katni Mudwara Railway Station) पर ठहराव है, उन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जिसके चलते 2 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी जंक्शन और कटनी साऊथ स्टेशन पर दिया जा रहा है। 

इन ट्रेनों का मार्ग हुआ है परिवर्तित

गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 एवं  09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 एवं  10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-कटनी साऊथ होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22167 सिगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024 एवं 08.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस दिनांक 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विसाखापट्नम एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 30.08.2024, 02.09.2024, 06.09.2024, 09.09.2024 एवं 13.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 28.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। आप डाउन दोनों की तरफ की ट्रेनों का मार्ग निर्धारित दिनांक तक बदला गया है।

गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024 से 12.09.2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 एवं 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 एवं 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 31.08.2024, 02.09.2024, 09.09.2024 एवं 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस दिनांक  30.08.2024, 01.09.2024, 05.09.2024, 07.09.2024 एवं 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। आप डाउन दोनों की तरफ की ट्रेनों का मार्ग निर्धारित दिनांक तक बदला गया है। 

गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक  27.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक  25.08.2024, 26.08.2024, 30.08.2024, 03.09.2024 एवं 07.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। आप डाउन दोनों की तरफ की ट्रेनों का मार्ग निर्धारित दिनांक तक बदला गया है।

इधर... राज्यरानी एक्सप्रेस सागर स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का कार्य होने के कारण गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आगामी 25 अगस्त 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट होगी।

आंशिक निरस्त रहेगी सागर-दमोह ट्रेन

22161 भोपाल से चलकर दमोह तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22162 दमोह से भोपाल तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर प्रस्थान करेगी। यानी यह ट्रेन सागर-दमोह-सागर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन जबलपुर मंडल दमोह रेलवे स्टेशन दमोह रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन