पतंजलि के मुखिया रामदेव सुप्रीम कोर्ट में बोले- जज साहिबा, भूल हो गई, अब हम जनता से माफी मांगेंगे

सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम पब्लिक से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। हम दुख व्यक्त करना चाहते हैं कि जो हुआ, वह गलत था। हमने दावा किया था कि हमारे पास कोरोना से निपटने की एक वैकल्पिक दवा भी है।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
RAMDEV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पतंजलि आयुर्वेद के मुखिया और योग गुरु बाबा रामदेव ने जनता से माफी मांगने का प्रस्ताव दिया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव के वकीलों ने यह प्रस्ताव रखा था। इस दौरान बाबा रामदेव भी मौजूद थे। अदालत ने उन्हें एक सप्ताह का मौका दिया है। अब अगली सुनवाई 23 अप्रैल को तय की गई है। सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम पब्लिक से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। हम दुख व्यक्त करना चाहते हैं कि जो हुआ, वह गलत था। उन्होंने कहा कि हमने दावा किया था कि हमारे पास कोरोना से निपटने की एक वैकल्पिक दवा भी है।

जज ने पूछा आपने जो किया क्या वो सही है

सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल जस्टिस हिमा कोहली ने हिंदी में ही बाबा रामदेव से पूछा कि 'आपने जो किया है, कोर्ट के विरुद्ध किया है। क्या वह सही है?' जवाब में रामदेव ने कहा, 'जज साहिबा, मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो भी हमसे भूल हुई है। उसके लिए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।' इस पर जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि हम आपके रवैये की बात कर रहे हैं। जजों ने इस दौरान बाबा रामदेव की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलोपैथी पर सवाल उठाने पर भी आपत्ति जताई। जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, 'आपको लगा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हमारे देश में सब सभी का प्रयोग करते हैं, सिर्फ आयुर्वेद का नहीं।'

 

रामदेव