राबड़ी के बाद अब लालू से CBI की पूछताछ, बेटी के घर पहुंची टीम, मीसा बोलीं- पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राबड़ी के बाद अब लालू से CBI की पूछताछ, बेटी के घर पहुंची टीम, मीसा बोलीं- पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे

NEW DELHI. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। यहां जमीन के बदले नौकरी मामले में 7 मार्च, मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू से पूछताछ की। बताया गया है कि केंद्रीय एजेंसी ने लालू से दो घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की। टीम वहां से निकल चुकी है। इधर, रोहिणी आचार्या ने कहा कि पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।



लैंड फॉर जॉब स्कैम में हुआ था समन जारी 



लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को समन जारी किया था। सीबीआई ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में इनको पेश होने के आदेश दिए गए हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...






सीबीआई ने ये पूछे सवाल




  • संयोग है कि पटना के 8-9 लोगों से जमीन ली नौकरी दी?


  • इन सभी लोगों को लालू परिवार कैसे जानता है, क्या यह सही नहीं है कि स्व. किशुनदेव राय ने सेल डीड के जरिए 2008 में आपके नाम से पटना में 3375 वर्ग फीट जमीन 3.75 लाख रुपए में ट्रांसफर की। इनके परिवार के 3 सदस्यों को मुंबई सेंट्रल में नौकरी दी गई।

  • दिल्ली की कंपनी एके इंफोसिस्टम को हजारी राय ने फरवरी 2007 को 10 लाख 83 हजार में जमीन बेची थी। हजारी राय के दो भतीजों की जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में नौकरी लगाई गई। बाद में कंपनी की संपत्ति के सभी अधिकार आपके और बेटी के नाम पर ट्रांसफर किए गए। फिर 2014 में आपने कंपनी के अधिकतर शेयर खरीदे और डायरेक्टर बन बैठीं।

  • आपके परिवार ने जब-जब जमीन ली उसे कैश में ही खरीदा गया।

  • क्या आपको पता है कि सेल डीड और गिफ्ट डीड के जरिए ली गई 7 जमीनों का सर्किल रेट 4.39 करोड़ से अधिक है। लालू के OSD भोला यादव कौन सा काम देखते थे?



  • लालू प्रसाद यादव पर ये हैं आरोप 



    2004 से 2009 में लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। CBI का आरोप है कि सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर करा कराई। बदले में रेलवे के अलग-अलग जोन मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में नौकरी दी। लालू परिवार ने यह संपत्ति वैसे लोगों से ली जो पटना के निवासी थे, या जिन्होंने अपने परिजनों के उस संपत्ति को बेच इनके परिजनों के नाम पर गिफ्ट किया।



    1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन हासिल की



    CBI के अनुसार इस तरह से लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।




    बीजेपी-जेडीयू में दरार आरजेडी-जेडीयू गठबंधन बिहार लालू राबड़ी देवी मुश्किल में लालू यादव सीबीआई जांच BJP-JDU Rift RJD-JDU Alliance Bihar Lalu Rabri Devi in Trouble Rabdi Devi CBI Investigation LALU Yadav CBI Enquiry
    Advertisment