PATNA. पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार इन दिनों एक टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सुनवाई के दौरान किसी व्यक्ति से रिजर्वेशन को लेकर उनका सवाल सुर्खियों में है। दरअसल इन दिनों कई वीडियो में हाईकोर्ट के न्यायाधीश अधिकारियों को फटकार लगाते दिख रहे हैं तो कई में खास टिप्पणी देते भी दिख रहे हैं. वहीं, ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में आ गया है। पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार एक व्यक्ति से नौकरी में रिजर्वेशन से आने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। पक्षकारों को हलफनामा दायर करने के लिए समय देने के बाद जस्टिस कुमार ने अधिकारी से पूछा, “भारती जी, रिजर्वेशन पर आए थे नौकरी में क्या? बताया जा रहा कि है कि बिहार सरकार के एक जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी अरविंद कुमार भारती से पटना हाई कोर्ट के एक जज सवाल कर रहे हैं। अदालत ने उनसे यह बताने के लिए पेश होने को कहा था कि पार्टिशन का मुकदमा लंबित होने के दौरान उन्होंने एक पक्ष को भूमि अधिग्रहण मुआवजा कैसे जारी किया।
एक वर्ग जस्टिस कुमार की आलोचना कर रहा
इसके बाद कोर्ट में मौजूद एक वकील हंसते हुए ये कह रहा है कि आप तो हुजूर समझ गए। आगे वो कहते हैं कि दो नौकरी के बराबर हुजूर हो गया होगा। इस बीच जज टोकते हैं कि नहीं-नहीं कुछ नहीं होता है इन लोगों का। वहीं पूरी बातचीत पटना हाईकोर्ट द्वारा जारी वीडियो में लगभग 1.47.28 से देख सकते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद एक वर्ग जस्टिस कुमार की आलोचना कर रहा है। कुछ दिन पहले भी जस्टिस संदीप कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में जस्टिस संदीप कुमार एक महिला के घर पर हुए बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बिहार पुलिस पर भड़क गए थे।
यह भी पढ़ेंः एमपी में बीएससी नर्सिंग की सेकंड ईयर की परीक्षा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, उत्तर पुस्तिकाएं सील करने के भी आदेश दिए
जज ने एसपी से पूछा, क्या प्रमोटी एसपी हो
हाल के दिनों में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। एक वीडियो में हाईकोर्ट के जस्टिस जितेंन्द्र कुमार के सामने सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बार बार सॉरी बोलते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में जज उनकी क्लास लेते नजर आ रहे थे। इसमें जस्टिस एसपी से पूछते नजर आ रहे हैं कि डायरेक्ट एसपी हैं या प्रमोटी? इस पर एसपी ने कहा मैं प्रमोटी एसपी हूं।
पहले भी हो चुका है एक वीडियो वायरल
कुछ दिन पहले जस्टिस संदीप कुमार का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे पटना पुलिस को फटकार लगाते हुए दिखे थे। मामला अवैध घरों पर बुलडोजर चलाने से जुड़ा था। पटना हाईकोर्ट ने महिला के घर को अवैध रूप से बुलडोजर चला कर ध्वस्त किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अगमकुआं पुलिस थाने के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा- यहां भी बुलडोजर चलने लगा...। तमाशा बना दिया है। किसी का घर बुलडोजर से तोड़ देंगे। जस्टिस संदीप कुमार की एकलपीठ ने पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर कहा- आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं, राज्य का या किसी निजी व्यक्ति का?