NEW DELHI. अगर आप पेप्सिको, यूनिलीवर और डैनोन कंपनियों के फूड प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए... इन कंपनियों के प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इन कंपनियों पर आरोप लगे हैं कि वह भारत समेत कई देशों में कम हेल्दी प्रोडक्ट्स बेच रही हैं। यह गंभीर आरोप अमेरिकी एनजीओ एक्सेस टू न्यूट्रिशन इनिशिएटिव (ATNI) की नई इंडेक्स रिपोर्ट में लगाए गए हैं।
जानें क्या है एनजीओ की रिपोर्ट में?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सेस टू न्यूट्रिशन इनिशिएटिव (ATNI) की रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल पैकेज्ड फूड्स कंपनियां जैसे पेप्सिको, यूनिलीवर और डैनोन भारत समेत दूसरे अन्य कम आय वाले देशों में कम हेल्दी प्रोडक्ट्स बेच रही हैं। वहीं ज्यादा इनकम वाले देशों में बेचे जाने वाले इन कंपनियों के प्रोडक्ट हेल्थ स्टार रेटिंग बेहद अच्छी है। इस रिपोर्ट में निम्न और निम्न मध्यम आय वाले जिन देशों का जिक्र किया है उनमें भारत के साथ ही पाकिस्तान, फिलीपींस, तंजानिया, इथियोपिया, घाना, केन्या, नाइजीरिया, और वियतनाम शामिल है।
क्वालिटी के साथ खिलवाड़
प्रोडक्ट की गुणवत्ता के संदर्भ में उदाहरणों के माध्यम से रिपोर्ट में जानकारी प्रस्तुत की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पेप्सिको (PepsiCo) जो Lays चिप्स और ट्रॉपिकाना जूस का उत्पादन करती है, इसने न्यूट्री-स्कोर A/B मानकों को पूरा करने वाले उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि, यह केवल यूरोपीय संघ के स्नैक्स पोर्टफोलियो पर लागू होता है। यूनिलीवर (Unilever) के खाद्य उत्पादों के पोर्टफोलियो में क्वालिटी वॉल्स और मैग्नम आइसक्रीम, नॉर सूप और रेडी-टू-कुक मिक्स शामिल हैं। डैनोन (Danone) भारत में प्रोटीनेक्स सप्लीमेंट और एप्टामिल शिशु फॉर्मूला बेचता है।
किसे कितना स्कोर?
ATNI की नवीनतम इंडेक्स रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थ स्टार रेटिंग प्रणाली के अंतर्गत उत्पादों को 5 अंकों के पैमाने पर उनके स्वास्थ्य स्कोर के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। इसमें 5 अंक को सर्वोत्तम स्कोर माना जाता है। 3.5 से अधिक के स्कोर को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। निम्न आय वाले देशों में खाद्य कंपनियों के उत्पादों का परीक्षण किया गया और उन्हें औसतन 1.8 अंक प्रदान किए गए। वहीं, उच्च आय वाले देशों में ऐसे उत्पादों को औसतन 2.3 अंक दिए गए। बता दें कि इस एनजीओ ने 30 ऐसी कंपनियों की रैंकिंग की है, जिनके हेल्थ स्कोर में डेवलप्ड और लो-इनकम देशों के बीच बड़ा अंतर है।
बता दें कि पेप्सिको कंपनी भारत में पेप्सी, स्टिंग, Lays चिप्स, सेवनअप, स्लाइस, कुरकुरे आदि प्रोडक्ट्स बेचती है। यूनिलीवर कंपनी हॉर्लिक्स, ताज महल चाय, रेड लेवल चाय, क्लोजअप पेस्ट, डव साबुन आदि बेचती है। इसके साथ ही डैनोन (Danone) बेबी फूड आइटम्स बेचती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक