राजस्थान और बिहार में पेट्रोल-डीजल सस्ता तो इन शहरों में महंगा हुआ, जानें कहां कितनी घट-बढ़ हुई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान और बिहार में पेट्रोल-डीजल सस्ता तो इन शहरों में महंगा हुआ, जानें कहां कितनी घट-बढ़ हुई

NEW DELHI. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में इजाफा हुआ है। इसी दौरान तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश की राजधानी समेत कई जगहों पर ईंधन की कीमतें समान हैं। हांलाकि, कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में परिवर्तन हुआ है। नोएडा से लेकर बिहार तक ईंधन की कीमतों में बदलाव देखा गया है। यहां जानेंगे किन राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में क्या बदलाव आया है।



71 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा कच्‍चा तेल 



इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम में इजाफा हुआ है। डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल के दाम दो दिनों से उछाल पर हैं और आज यानी 7 जुलाई को 0.06 फीसदी चढ़कर 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 0.05 फीसदी बढ़कर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।



महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम




  •  दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है


  •  मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है 



  • यूपी के इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली इजाफा 



    लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 96.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97 रुपए और डीजल की कीमत 90.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं प्रयागराज में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपए प्रति लीटर है। 



    राजस्थान में सस्ता हुआ पेट्रोल, पर 100 रुपए के पार



    राजस्‍थान के जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे सस्‍ता होकर 110.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्‍ता होकर 95.86 रुपए प्रति लीटर पर है। इसके अलावा बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे सस्‍ता होकर 107.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है।


    National News नेशनल न्यूज Petrol-diesel prices decreased in Rajasthan increased in these cities where petrol-diesel prices increased where petrol-diesel rates decreased पेट्रोल-डीजल दाम राजस्थान में घटे इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम कहां बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट कहां कम हुए